खबर संसार हल्द्वानी। सरकार का खजाना खाली है। बिजली की किल्लत से आम जनता उद्योग सभी बुरी तरह प्रभावित हो रहे है। अतिक्रमण के नाम पर लोगो को उजाड़ा जा रहा है। पर्यटन कारोबार भी सिमट रहा क्योंकि सड़के खराब हुई है। इत्यादि तमाम आरोप लगाते हुए नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करन माहराने अपनी बात प्रेस वार्ता में पत्रकारों के समक्ष रखी।
सरकार का खजाना खाली बिजली की किल्लत,आम जनता, उद्योग बुरी तरह प्रभावित
खबर संसार ने जब सवाल किया की कांग्रेस में गुटबाजी पूरी तरह से हावी है कोई प्रीतम गुट का,कोई हरीश रावत गुट का तो कोई फला गुट का पूछने पर उन्होंने कहा की नही नही ऐसा कुछ नहीं है पार्टी में,सब साथ साथ है। हा उस दिन प्रीतम जी अपनी विधानसभा में थे। हरीश धामी के बात आने पर उन्होंने अपना फोन लहराते हुए कहा की मेने कई फोन और मैसेज किए लेकिन उनका कोई जवाब नही आया तो मैं क्या करू।
इससे पूर्व कांग्रेस के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का हल्द्वानी मे जोरदार स्वागत हुआ, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वराज़ आश्रम मे स्वागत किया, इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भी कार्यकर्ताओ मे जोश भरने की कोशिश की, करन माहरा ने कहा की कांग्रेस पार्टी अगले कुछ दिनों मे मजबूती से ख़डी दिखाई देंगी, उन्होंने कहा की कांग्रेस के अंदर कोई गुटबाज़ी नहीं है।
प्रदेश मे बिजली की अघोषित कटौती और पेयजल किल्ल्त पर करन माहरा ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा की सरकार के पास 100 से ज्यादा दायित्व धारियों का खर्चा उठाने के लिए पैसा है लेकिन प्रदेश में बिजली खरीदने के लिए पैसा नहीं है, करन माहरा ने आरोप लगाया प्रदेश सरकार खरीदने के लिए 10 करोड़ रोजाना खर्चे की बात कह रही है, वह पैसा ऊर्जा निगम के अधिकारियों को मिल ही नहीं रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के चंपावत से चुनाव लड़ने के मामले पर करन माहरा ने कहा कि पार्टी हित में जो होगा वह निर्णय लिया जाएगा, कांग्रेस इस चुनाव को बेहद ही मजबूती से लड़ना चाहती है,लेकिन चुनाव से पहले चंपावत सीट पर कांग्रेस नेता हेमेश खर्कवाल से बात की जाएगी कि वह क्या चाहते हैं? और कांग्रेस खुद को चम्पावत सीट पर अपने आप को कितना मजबूत मान रही है।