बीवी का हाथ छुड़ाकर फैन को मारने के लिए दौड़े हारिस रऊफ, वीडियो वायरल जी, हां पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। इसके बावजूद खिलाड़ियों के तेवर कम होने का नाम नहीं ले रहे। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें वो अमेरिका की सड़कों पर एक फैन को मारने के लिए दौड़ते नजर आ रहे हैं।
ये वीडियो नया है या पुराना, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन, वीडियो में ये साफ नजर आ रहा है कि अगर लोग बीच-बचाव नहीं करते तो हारिस फैन से मारपीट कर लेते हैं। वायरल वीडियो में फैन हारिस रऊफ को टी20 वर्ल्ड कप के प्रदर्शन को लेकर कुछ कहता है, इससे पाकिस्तानी पेसर भड़क जाता है।
नोंकझोंक का वीडियों हुआ वायरल
दोनों के बीच नोंकझोंक शुरू होती है और फिर अचानक ऐसा कुछ होता है कि हारिस उस फैन को मारने दौड़ जाते हैं। इसी दौरान बीवी हारिस को रोकने की कोशिश करती है। इस दौरान उनका फोन भी नीचे गिर जाता है। वीडियो में हारिस ये कहते सुनाई दे रहे हैं ये इंडिया से होगा। इसके जवाब में फैन कहता है कि मैं पाकिस्तान से हूं।
गनीमत ये रही कि इस दौरान कुछ लोग वहां खड़े थे और उन्होंने हारिस रऊफ को रोक लिया, नहीं तो फैन और पाकिस्तान पेसर के बीच हाथापाई हो सकती थी। बता दें कि, हारिस रऊफ ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 7 विकेट लिए थे।
इसे भी पढ़े-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रानीबाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री का निरीक्षण किया
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें