खबर संसार हल्द्वानी.हल्द्वानी प्रेस क्लब और अमर उजाला के सहयोग पत्रकारिता दिवस पर चिकित्सा शिविर का लाभ सैकड़ो लोगों ने उठाया. जी हा हल्द्वानी प्रेस क्लब द्वारा पत्रकारिता दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब प्रांगण में उजाला सिग्नस और अमर उजाला फाउंडेशन के सहयोग से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी अनामिका सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट द्वारा रिबन काटकर किया गया। शिविर में मरीजों की विभिन्न जांचो के साथ ही चिकित्सको द्वारा सेहत संबंधी सलाह भी उपलब्ध कराई गईं।
हल्द्वानी प्रेस क्लब और अमर उजाला के सहयोग पत्रकारिता दिवस पर चिकित्सा शिविर का लाभ सैकड़ो लोगों ने उठाया
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी को हिंदी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनायें दी और कहाँ कि इस प्रकार के रचनात्मक कार्यों से समाज की सहभागिता बढ़ती है और प्रेस क्लब हल्द्वानी का यह सराहनीय प्रयास है। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने सभी को हिंदी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि हम सभी को जन सहभागिता के ऐसे कार्यक्रम में सहयोग करनाचाहिए। हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने सभी को पत्रकारिता दिवस की बधाई दी और कहाँ कि सभी निष्पक्ष पत्रकारिता के माध्यम से समाज में अपना योगदान दें। कहाँ प्रेस क्लब द्वारा रचनात्मक कार्यों में उनका पूर्ण सहयोग रहेगा। चिकित्सा शिविर में नगर आयुक्त रिचा सिंह, एसडीएम राहुल साह ने भी पहुंचकर सभी को हिंदी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनायें दी। प्रेस क्लब अध्यक्ष संजय तलवार ने कहाँ कि प्रेस क्लब का यह प्रयास रहता है कि पत्रकारिता के साथ-साथ अधिक से अधिक जन सहभागिता के कार्यक्रम हों और आम जन को कार्यक्रम का लाभ मिल सके। वरिष्ठ शिक्षाविद एवं सिंथिया स्कूल के प्रबंधक प्रवीन कुमार रौतेला ने कहाँ कि प्रेस क्लब द्वारा पत्रकारिता दिवस पर चिकित्साशिविर सराहनीय कार्य है। इस मौके पर प्रेस क्लब अध्यक्ष संजय तलवाड़ अमर उजाला के महाप्रबंधक अमित जी, संपादक प्रेम प्रताप सिंह, वरिष्ठ पत्रकार तारा चन्द्र गुर्रानी, ने भी सभी को पत्रकारिता दिवस की बधाई दी और कहाँ कि आगे भी अमर उजाला संस्थान प्रेस क्लब द्वारा संचालित ऐसे रचनात्मक कार्यों में सहयोग करता रहेगा। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री रवि दुर्गापाल ने किया। इस मौके पर मुख्य संरक्षक कैलाश जोशी, कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश जोशी,वरिष्ठ पत्रकार एवं खबर संसार एडिटर मनोज आर्य, कैलाश पाठक, भरत कांडपाल वरिष्ठ चार्टर अकाउंटटेंट सरोज आनंद जोशी, वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के अध्यक्ष भुवन भाष्कर पांडेय, पार्षद शैलेन्द्र दानू, हेमंत साहू सहित अनेकों पत्रकार एवं सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग मौजूद रहें