Saturday, January 18, 2025
HomeLife Styleनाखून सर्दियों में रूखे हो जाते हैं तो ऐसे रखें इनका ख्याल,...

नाखून सर्दियों में रूखे हो जाते हैं तो ऐसे रखें इनका ख्याल, फॉलो करें ये टिप्स

सर्दियों का मौसम लगभग हर किसी को पसंद है। क्योंकि घूमने-फिरने से लेकर खाने-पीने तक के लिए सर्दियों का मौसम परफेक्ट होता है। लेकिन इस मौसम में अपनी त्वचा का खास ख्याल रखना पड़ता है। ऐसा न करने पर इची स्कैल्प, त्वचा का रूखापन, बाल झड़ना आदि की समस्या होने लगती है। इसलिए सर्दियों के मौसम में अपनी त्वचा और बालों का खास ख्याल रखने की सलाह दी जाती है।

लेकिन बालों और त्वचा का ख्याल रखते-रखते हम शरीर के दूसरे जरूरी अंगों के बारे में भूल जाते हैं। वह हमारे नाखून हैं। आपने देखा होगा कि सर्दियों में नाखून काफी रूखे हो जाते हैं। इस कारण नाखूनों का ध्यान रखना काफी जरूरी होता है। क्योंकि अगर आप अपने नाखूनों का ध्यान नहीं रखते हैं। तो यह टूटने लगते हैं। ऐसे में आज हम आपको नाखूनों की देखभाल के कुछ जरूरी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं। आप भी इन टिप्स को फॉलो कर आप अपने नेल्स का ध्यान रख सकती हैं।

मॉइस्चराइज करना है जरूरी

सर्दियों के मौसम में नाखून ड्राई हो जाते हैं। ऐसे में नाखूनों की नमी को बरकरार रखने के लिए आप बादाम या फिर नारियल के तेल से अपने नाखूनों को मॉइस्चराइज कर सकते हैं।

बेस कोट लगाएं: अपने नाखूनों पर आपको हमेशा बेस कोट लगाकर रखना चाहिए। ऐसा करने से आपके नेल्स धूल और गंदगी से बचे रहेंगे। साथ ही आपके नाखून भी इससे मजबूत होंगे।

क्यूटिकल क्रीम- कई बार नाखून साफ करने के दौरान क्यूटिकल्स को काट देते हैं। लेकिन ऐसा करने से बचना चाहिए। बता दें कि क्यूटिकल्स को काटने की जगह उस पर लोशन या फिर क्यूटिकल क्रीम अप्लाई कर उनका ख्याल रखना चाहिए।

नेल मास्क-अगर आप अच्छे तरीके से नाखूनों का ध्यान रखना चाहते हैं, तो आप नींबू के साथ बेकिंग सोडा या अंडे और शहद को मिलाकर अपने नाखूनों पर लगाएं। यह नाखूनों के लिए काफी अच्छा नेल मास्क है।

पानी को करें इग्नोर

सर्दियों में मौसम में पानी का काम कम से कम करना चाहिए। क्योंकि नाखूनों के ज्यादा भीगने से इनमें ड्राईनेस आने लगती है। इससे आपके नाखून कमजोर हो सकते हैं।

नाखूनों को लेने दें सांस: अगर आप सर्दियों के मौसम में हमेशा नेल पेंट लगाकर रखती हैं, तो बता दें कि इससे आपके नाखूनों को सांस लेने में समस्या होगी। इसलिए कई बार अपने नाखूनों को बिना नेल पेंट्स के भी रहने देना चाहिए।

इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.