Thursday, November 7, 2024
HomeLife Styleपैन कार्ड खाे गया है तो एैसे ऑनलाइन डाउनलोड करें ई-पैन, आसान...

पैन कार्ड खाे गया है तो एैसे ऑनलाइन डाउनलोड करें ई-पैन, आसान है तरीका

अगर आप का भी पैन कार्ड खो गया है और आप का बहुत सारा काम पैन कार्ड के ब‍िना रूका हुआ है तो आज हम आप को एक ऐसा तरीका बताएंगे की आप का काम आसानी से हो जायेगा और आप को कहीं भी भाग-दौड़़ भी करने की जरूरत नहीं पड़गी। हम बात कर रहे है ई-पैन की जी हां आप ई-पैन को इन आसान तरीकों से डाउनलोड कर सकते है तो आइए जानते है ई-पैन के बारें में।

इनकम टैक्स ई-फाइलिंग वेबसाइट जरिए पैन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करें

अगर आपने अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक किया है तो पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए इनकम टैक्स ई-फाइलिंग वेबसाइट ही सही जगह है।

  • सबसे पहले, आपको आधिकारिक आयकर ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाएं।
  • फिर लेफ्ट साइड में Instant ई-पैन का विकल्प चुनें।
  • अब Check Status/ Download PAN के नीचे दिए गए Continue पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना होगा। फिर नीचे दिए गए चेकबॉक्स पर मार्क करें और फिर Continue पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
  • अब ओटीपी दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक और स्क्रीन दिखाई देगी जिसमें View E-PAN और Download E-PAN करने का विकल्प मौजूद होगा। इसमें से Download E-PAN का विकल्प चुनें।
  • फिर Save the PDF file पर क्लिक करें। इसके बाद आपका ई-पैन डाउनलोड हो जाएगा।

अगर आपको ई-पैन डाउनलोड करने का विकल्प नहीं दिखता है, तो आपको वापस जाकर Get New E-PAN का विकल्प चुनना होगा। फिर दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें। इसके अलावा जो PDF फाइल डाउनलोड की है वो अगर पासवर्ड प्रोटेक्टेड है तो उसका पासवर्ड आपकी डेथ ऑफ बर्थ होगी जो DDMMYYYY फॉर्मेट में होगा।

इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.