खबर संसार किच्छा दिलीप अरोरा.इस फर्म पर इनकम टैक्स यहाँ छापा मचा हड़कंप जी हा आज कार्यवाही -हुई है नारंग फर्नीचर मार्ट पर आईटी की रेड पड़ते ही हड़कंप मच गया. पाठकों को बताये चले उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के रुद्रपुर मे आज अचानक आईटी की टीम ताबड़तोड़ छापमारी की।
इस फर्म पर इनकम टैक्स यहाँ छापा मचा हड़कंप
आईटी की टीम उत्तरप्रदेश के लखनऊ से उत्तराखंड के रुद्रपुर पहुंची थी और यह कार्यवाही विनायक प्लाईवुड के पार्टनर गुलशन नारंग और उनके पुत्र रोनिक ले चार ठिकानो गल्ला मंडी स्थित नारंग फर्नीचर मार्ट, एलाइंस कॉलोनी स्थित आवास ,सिविल लाइन,और मॉडल कॉलोनी पर एक साथ सुबह करीब 9:30 पर पहुंचकर कार्यवाही की जिसकी जानकारी जब व्यापारी को काफ़ी समय के बाद हुई तो उनमे हड़कंप मच गया।
आईटी की टीम टैक्स चोरी के मामले मे यहां छापमारी कर रही है और इस संदर्भ मे वह मालिक से भी पूछताछ करने मे जुटी है।आपको बता दे की विनायक प्लाईवुड के पार्टनर का उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड मे फर्नीचर का बड़ा कारोबार है और उत्तरप्रदेश की एक फैक्ट्री मे टैक्स चोरी के बाद टीम ने यहां उत्तराखंड के रुद्रपुर मे इनके चार ठिकानो पर छापे मारी की है फिलहाल कार्यवाही जारी है।