Wednesday, April 23, 2025
HomeSportभारत ने न्यूजीलैंड को test match में हराकर रच दिया इतिहास

भारत ने न्यूजीलैंड को test match में हराकर रच दिया इतिहास

खबर संसार, मुंबई: भारत ने न्यूजीलैंड को test match में हराकर रच दिया इतिहास, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में चौथे दिन न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराकर न सिर्फ सीरीज पर कब्जा कर लिया, बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम ने सबसे अधिक रनों से जीतकर test match क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। मैच जीतते ही भारत ने टेस्ट सीरीज पर भी 1-0 से कब्ज़ा कर लिया है।  यह भारत की सबसे बड़ी जीत है।

ये भी पढें- Wasim Rizvi ने इस्लाम छोड़, अपनाया हिन्दू धर्म, उठाये ये सवाल

घर में लगातार 14वीं टेस्ट सीरीज में जीत

बता दें कि इससे पहले भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 337 रनों के अंतर से साल 2015 में हराया था। भारतीय टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड को 540 रनों के भारी भरकम लक्ष्य दिया था। जिसके बाद क्रिकेट मैदान में उतरी न्यूजीलैंड की टीम की दूसरी पारी 167 रनों पर सिमट गई। यह भारतीय टीम की घर में लगातार 14वीं टेस्ट सीरीज जीत भी है। भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि test match का पहला मैच कानपुर में ड्रा हो चुका है। इस मैच में हम जीत के करीब पहुंच गए थे, लेकिन आखिरी विकेट नहीं ले पाए। यहां हमने कड़ी मेहनत की। परिणाम भले ही एकतरफा लग रहा हो लेकिन पूरी श्रृंखला में हमने कड़ी मेहनत की।’

test match की जीत जगाएगी आत्मविश्वास 

इससे पहले कानपुर में अपने जज्बे का शानदार प्रदर्शन करके पहला test match ड्रा कराने वाली न्यूजीलैंड की टीम मुंबई वानखेड़े स्टेडियम में संघर्ष नहीं कर पायी तथा अतिरिक्त उछाल और टर्न के सामने उसके बल्लेबाजों ने आसानी से घुटने टेक दये। हालांकि न्यूजीलैंड इस मैच को ऐजाज पटेल के पारी में 10 विकेट के ऐतिहासिक कारनामे के लिए याद रखेगा। इस जीत से भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ जाएगी जो तीन सप्ताह के अंदर शुरू होने होने जा रही है।

 

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.