इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में अंतरसदनीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय की चेयरपर्सन डॉ0 गीतिका बल्यूटिया, प्रधानाचार्य अनुराग माथुर व उप-प्रधानाचार्या श्रीमती ममता तनेजा ने किया। इसमें विद्यालय के चारों सदनों के कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
यह प्रतियोगिता बेस्ट ऑफ फाइव प्रारूप में खेली गयी। जिसमें बालक वर्ग में रेड हाउस ने ग्रीन हाउस को 25-21 से हराकर कप्तान आर्यन अग्निहोत्री, प्रियांशु तिवारी तथा सलिल मेहता ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
बालिका वर्ग में यह प्रतियोगिता संयुक्त रूप में हुयी। जिसमें कप्तान श्रद्धा मेहरा के साथ जया पोखरिया तथा तनूजा जड़ोत ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को विजय दिलाई। विद्यालय के खेल प्रशिक्षक पल्लवी रावत, सुमित दास, नरेन्द्र भण्डारी, अंकित राय तथा गौरव नयाल ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस