iPhone Storage Full: आईफोन यूजर्स के सामने सबसे बड़ी परेशानी होती है — स्टोरेज की कमी। कई बार जरूरी फाइल्स, फोटो और वीडियो के लिए जगह नहीं बचती क्योंकि iPhone में पहले से मौजूद कुछ ऐप्स काफी स्पेस घेर लेती हैं। अच्छी बात यह है कि अब यूजर्स इन ऐप्स को डिलीट कर सकते हैं और बाद में ज़रूरत पड़ने पर App Store से फिर से डाउनलोड भी कर सकते हैं।
इन प्री-इंस्टॉल ऐप्स को करें डिलीट
अगर आप भी iPhone की स्टोरेज फुल होने से परेशान हैं, तो नीचे बताए गए ऐप्स को डिलीट करने से राहत मिलेगी:
Books: डिजिटल बुक्स नहीं पढ़ते? इसे हटाकर स्टोरेज बचाएं।
Compass: इसका कम ही उपयोग होता है, इसलिए इसे डिलीट करें।
Freeform: 2022 में लॉन्च हुई यह ब्रेनस्टॉर्मिंग ऐप ज़रूरी नहीं है।
Home: 2016 में आई यह ऐप कम उपयोग में आती है, डिलीट करें।
Journal: 2023 में रिलीज हुई, कम ज़रूरत पड़ती है तो हटाएं।
Magnifier: इस ऐप को हटाकर भी आप स्पेस फ्री कर सकते हैं।
Measure: iOS 12 से मौजूद यह ऐप अधिकतर यूजर्स के लिए अनावश्यक है।
News: 2015 से मौजूद यह ऐप स्टोरेज लेती है, हटा सकते हैं।
TV: अगर आप Apple TV नहीं देखते, तो यह ऐप भी डिलीट करें।
iPhone में स्टोरेज की कमी की समस्या से निजात पाने का सबसे आसान तरीका है — गैर-जरूरी प्री-इंस्टॉल ऐप्स को हटाना। इससे न सिर्फ स्टोरेज फ्री होगी, बल्कि डिवाइस की परफॉर्मेंस भी बेहतर होगी।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस



