Saturday, March 22, 2025
HomeTech & AutoJaguar I-Pace इलेक्ट्रिक कार लॉन्च को तैयार

Jaguar I-Pace इलेक्ट्रिक कार लॉन्च को तैयार

नई दिल्ली, खबर संसार। वाहन निर्माता कंपनी Jaguar भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Jaguar I-Pace को लॉन्च करने जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दमदार इलेक्ट्रिक कार का पहला युनिट भारत पहुंच चुका है।

कंपनी ने इस कार से जुड़ी जानकारी देते हुए इसकी कुछ तस्वीरों को साझा किया है। इस कार के पहले यूनिट को जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (JNPT) बंदरगाह पर उतारा गया है। इस कार को तीन अलग अलग ट्रिम में पेश किया जाएगा, जिसमें S, SE और HSE शामिल है। इनमें सिंगल पावरट्रेन (EV400) का इस्तेमाल किया गया है।

इसे भी पढ़े- UP Panchayat Election: जाने कितने में मिलेगा ग्राम प्रधान पद का पर्चा

Jaguar I-Pace कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में पहली इलेक्ट्रिक कार होगी। कंपनी ने इस कार को स्लोपिंग बोनट के साथ ही स्लिक LED हेडलैंप और हनीकॉम्ब ग्रिल दिया गया है। इसके अलावां इसमें आकर्षक एलॉय व्हील और टर्न इंटिग्रेटेड ऑउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVMs) दिया गया है।

आकार: इस कार की लंबाई 4682 mm, चौड़ाई 2011mm और उंचाई 1566 mm है। इसके अलावां इसमें 2990 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। यह कार 12 रंगों में उपलब्ध है, जिसमें फजी व्हाइट, कैलडेरा रेड, सैनेटोर्नी ब्लैक, यूलॉग व्हाइट, इंडस सिल्वर, फरेंजे रेड, कैसियम ब्लू, बोर्सको ग्रे, इगर ग्रे, पोर्टोफिनो ब्लू, पर्ल ब्लैक और अरूबा कलर शामिल है।

मोटर और बैटरी

Jaguar I-Pace में कंपनी ने मैग्नेट इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग किया है जो कि 394 bhp की दमदार पावर और 696 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावां इसमें ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है। यह कार महज 4.8 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की रफ्तार पकड़ती है।

कंपनी का दावा है कि यह कार सिंगल चार्ज में 480 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। इसमें 90kWh की क्षमता का लिथियम बैटरी पैक दिया गया है, जो कि महज 45 मिनट में ही 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। इस बैटरी को फुल चार्ज होने में 7 घंटे तक का समय लगता है।

फीचर्स: जहां तक फीचर्स की बात है तो कंपनी ने इस कार में एडवांस फीचर्स को शामिल किया है जो कि इसे अपने सेग्मेंट में दूसरों से अलग बनाते हैं। इस कार में कंपनी ने Luxtec स्पोर्ट सीट, 380 वाट का मेरिडियन साउंड सिस्टम, इंट्रैक्टिव ड्राइवर डिस्प्ले, 3D सराउंड कैमरा, ड्राइवर कंडीशन मॉनिटर, एनिमेटेड डायरेक्शनल इंडिकेटर्स, 3D सराउंड साउंड सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले और एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए हैं।

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.