नई दिल्ली, खबर संसार। जियो (Jio) ने जियो फोन के रिचार्ज में बड़ा बदलाव किया है। जियो ने Jio Phone के 4 ऑल-इन-वन प्लान्स अपने प्रीपेड पोर्टफोलियो से हटा दिए हैं।
जियोफोन के यह प्लान 99 रुपये, 153 रुपये, 297 रुपये और 594 रुपये के हैं। यह बात एक बेवसाइट की रिपोर्ट में कही गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जियो ने JioPhone के 4 प्रीपेड प्लान्स को बंद कर दिया है।