खबर संसार हल्द्वानी.केवी कॉन्वेंट स्कूल का हाई स्कूल परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत, किरण कबडवाल ने प्राप्त किए 97 प्रतिशत अंक. जी हा रामपुर रोड, हल्द्वानी स्थित के वी कॉन्वेंट स्कूल ने इस वर्ष हाई स्कूल परीक्षा में 100 प्रतिशत सफलता प्राप्त कर क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम की है।विद्यालय की होनहार छात्रा किरण कबडवाल ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इसके साथ ही अर्शाली शर्मा ने 96.2 प्रतिशत, चन्द्रमोहन सिंह रावत ने 96 प्रतिशत, तथा ईशान कुमार ने 92 प्रतिशत अंक अर्जित किए।
केवी कॉन्वेंट स्कूल का हाई स्कूल परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत, किरण कबडवाल ने प्राप्त किए 97 प्रतिशत अंक
इसके अतिरिक्त अन्य प्रतिभावान छात्र-छात्राओं ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया—यश जोशी ने 87.8 प्रतिशत, तेजस्वी रावत ने 85.6 प्रतिशत, समीक्षा सिंह ने 81.4 प्रतिशत, ऋद्धिमा भट्ट ने 81 प्रतिशत, और पूर्णिमा बर्गली ने भी 81 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक नाथ, निदेशक श्रीमती दीक्षा बिष्ट एवं प्रबंधक भूपेन्द्र सिंह बिष्ट ने सभी छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों तथा शिक्षकों को इस उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।