जी, हां अगर आप भी कॉन्टेंट क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर हैं तो आप भी ट्विटर से पैसा कमा सकते हैं। दरअसल, कई लोग एलन मस्क के X के नए लॉन्च किए गए एड रेवन्यू प्लान से पैसा कमाना शुरू कर चुके हैं। तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर ट्विटर के ऐड रेवन्यू प्लान का मतलब क्या है और आप इससे पैसे कमा सकते हैं।
नियमों का पालन करना जरूरी
अगर आपके ट्वीट्स को काफी पढ़ा जाता है या आप कॉन्टेंट क्रिएटर हैं तो आप भी अब ट्विटर से पैसा कमा सकते हैं। पिछले एक दो दिन में कुछ यूजर्स ने पैसा कमाने के दावे के साथ पोस्ट भी किया है। लेकिन इस प्लान के तहत आपको कुछ नियमों का पालन करना होगा।
कैसे कमा सकते हैं पैसे?
इस प्लान में सिर्फ वही कॉन्टेंट क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर शामिल हो सकते हैं जिन्हें पिछले 3 महीनों में प्रत्येक पोस्ट पर कम से कम 5 मिलियन इंप्रेशन मिले हों। साथ ही उनके पास एक स्ट्राइप भुगतान खाता भी होना चाहिए। जरूरी है कि कॉन्टेन्ट क्रिएटर का X अकाउंट वैरीफाइड हो और उनके अकाउंट पर 500 से ज्यादा फॉलोअर्स हों। कई ट्विटर यूजर्स ने X द्वारा हासिए किए पैसों के मैसेज का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस