खबर संसार लालकुआं.स्मैक तस्कर को इतने ग्राम मय माल के साथ लालकुआं पुलिस ने किया अरेस्. जी हा एसपी सिटी हरबंस सिंह क्षेत्राधिकारी संगीता थाना प्रभारी डॉ वर्मा के नेतृत्व में कोतवाली लालकुआ पुलिस टीम ने 17.92 ग्राम स्मैक के साथ 1 व्यक्ति को किया गिरफ्तार.
स्मैक तस्कर को इतने ग्राम मय माल के साथ लालकुआं पुलिस ने किया अरेस्ट
Vedio भी देखे
प्राप्त जानकारी अनुसार प्रहलाद नारायण मीणा (IPS) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिकी करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुये संलिप्त अपराधियों की धडपकड़ करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारियों / चौकी प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं इसी कम में हरबन्स सिंह एसपी. सिटी हल्द्वानी, श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं के सफल पर्यवेक्षण में डीआर वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआँ के नेतृत्व में थाना स्तर गठित पुलिस टीम उपनिरीक्षक सोमेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी हल्दूचौड द्वारा मय हमराही कर्मगणों के सुभाषनगर बैरियर से आगे शमशान घाट के पास लालकुआं चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति प्रदीप मिर्धा पुत्र प्रफुल्ल मिर्धा निवासी राजीव नगर बंगाली कालोनी लालकुआ नैनीताल उम्र 33 वर्ष के कब्जे से 17.92 ग्राम स्मैक बरामद गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार व्यक्ति के विरूद्ध कोतवाली लालकुओं में मुकदमा एफआईआर न०- 242 / 23 धारा 8/21 | NDPS ACT पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति पूर्व में कई मामलों जेल जा चुका जिसका आपराधिक इतिहास निम्न हैं।इसका
पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है 1- FIR NO- 178/17 आरटी 8/20 एनडीपीएस एक्ट 2- FIR NO- 112/19 धारा 25 आर्म्स ACT 3- FIR NO- 163 / 22 धारा 60 आबकारी अधि० 4- FIR NO- 237 / 22 धारा 60 आबकारी अधि
15- FIR संख्या 258 / 22 धारा 8/21 NDPS एक्ट 6- FIR NO- 342 / 22 धारा 8/20 NDPS एक्ट,7- गुण्डा चालानी रिपोर्ट क्र०सं०- 11/2