हल्द्वानी, खबर संसार। खोए mobile मिलने कि खुशी लोगो के चेहरे पर साफ दिख रही थी आज जब प्रीति प्रियदर्शिनी,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा आम जनता के मोबाइल खोने/चोरी होने की लिखित शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये इन पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु साईबर क्राइम सेल (mobile ऐप)को प्रभावी किया गया है।
शिकायत पर पुलिस ने की कर्रवाई
साईबर क्राइम सेल (mobile ऐप) नैनीताल को देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक यातायात/ अपराध एंव कानून व्यवस्था व डा0 जगदीश चन्द्र अपर पुलिस अधीक्षक, नगर हल्द्वानी के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण मे सुधीर कुमार प्रभारी निरीक्षक साईबर क्राइम सेल (मोबाईल ऐप) के नेतृत्व में कानि0 433 ना0पु0 आनन्द बल्लभ जोशी व म0कानि0 642 ना0पु0 पिंकी जोशी के द्वारा शिकायत कर्ता के प्रार्थना पत्रो के आधार पर माह फरवरी से माह मार्च 2021 तक के कुल गुमशुदा 517 प्रार्थना पत्रों के के आई0एम0ई0आई0 को एस0ओ0जी0 द्वारा सर्विलांस में लगाया गया जिसमे से 130 आई0एम0ई0आई0 का प्रचलन में होना पाया गया।
इसे भी पढ़े- मंत्री ने की Water जीवन मिशन योजना के कार्यों की समीक्षा
जिस आधार पर साईबर सेल mobile एप टीम में नियुक्त उक्त कर्मचारियों द्वारा प्रदेश के अतिरिक्त राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब से कुल 120 विभिन्न कम्पनियों के निम्नांकित मोबाइल फोन को जिनकी कीमत लगभग 1,440,000/- चौदह लाख चालीस हजार रुपये के मोबाइल फोन को रिकवर किया गया। जनपद नैनीताल साईबर क्राइम सैल (मोबाइल ऐप) टीम द्वारा माह फरवरी व मार्च में कुल 120 मोबाईल बरामद किये गये । mobile एप्प के गठन से वर्तमान समय तक मोबाइल एप द्वारा कुल 28।
रिकवर मोबाईलों का विवरण मोबाइल कम्पनी/मोबाइलों की संख्या/ mobile की लगभग कीमत
1- सैमसंग- 20- 295000/-
2-ओप्पो -26 -298000/-
3-विवो – 27 – 260000/-
4- रियलमी-16 – 232000/-
5-रैडमी – 15 – 190000/-
6-वन प्लस – 01- 45000/-
7-लावा- 03 –
9- नोकिया – 03- 40000/-
10- टैक्नो- 02- 20000/-
11- इनटैक्स – 01