Thursday, December 12, 2024
HomeAdministrative खनन निदेशक ने सर्कुलर जारी कर खनन नीति पर सरकार का स्टैंड...

 खनन निदेशक ने सर्कुलर जारी कर खनन नीति पर सरकार का स्टैंड किया स्पस्ट

खबर संसार देहरादून.एस०एल० पैट्रिक खनन निदेशक ने सर्कुलर जारी कर खनन नीति पर सरकार का स्टैंड किया स्पस्ट. जी हा सरकार के द्वारा  नदियों का खनन कार्य ठेकेदार के मध्यम से कराया जा है  सरासर एवं निराधार है। राज्य सरकार के द्वारा केवल रायल्टी (Royalty)/अपरिहार्य भएक Dead Rent) की वसूली हेतु केदार का चयन किये जाने की कार्यवाही की जा रही है,

खनन निदेशक ने सर्कुलर जारी कर खनन नीति पर सरकार का स्टैंड किया स्पस्ट

जिसके अन्तर्गत ठेकेदार के तो किसी सेत्र में प्रवेश किया जायेगा, ना ही खनन कार्य में लगे वाहनों का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा और ही खनन पट्टों के काटे जायेगे। उत्तराखण्ड वन विकास निगम के द्वारा पूर्व की भांति गौला, कोशी, दारका दिखनन लॉटों हेतु वाहनों का पंजीकरण कराया जायेगा। चयनित ठेकेदार के द्वारा खनन क्षेत्र से बाहर केवल बाह्य मेदितावना के परिवहन कर रहे उपखनिज से सम्बन्धित वाहनों को पैक किया जावेगा तथा उक्त कार्य विभागीय प्रवर्तन दल एवं जिला प्रशासन के द्वारा भी पूर्ववत् की भांति किया जाता रहेगा जिसमें अवैध खनन/अवैध निज परिवहन पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। पुन स्पष्ट किया जाता है कि गौता, कोसी, दारका एवं अन्य नदी तल में उपखनिज का घुगान/खनन का कार्य वन निगम से हटाकर किसी व्यक्ति/कम्पनी को नहीं दिया जा रहा है और ना ही भविष्य में कभी भी दिये जाने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन है।

उत्तराखण्ड उपखनिज परिहार नियमावली, 2023 के नियम-69 में राज्य क्षेत्रान्तर्गत नदी तल में उपखनिज (रता, बजरी बोल्डर आदि) के स्वीकृत खनन प‌ट्टों से रायल्टी / अपरिहार्य भाटक की धनराशि वसूली चयनित ठेकेदार के माध्यम से किये जाने का प्रावधान है। विगत वर्षों में राज्य के मैदानी जनपदों यथा जनपद नैनीताल, उधमसिंहनगर हरिद्वार व देहरादून के क्षेत्रान्तर्गत नदी में स्वीकृत खनन प‌ट्टों से रायल्टी (Royalty)/अपरिहार्य भाटक (Dead Rent) के रूप में लगभग रु० 100/- करोड़ का राजस्व प्राप्त हो रहा है जबकि राज्य सरकार को उपखनिज की उपलब्धता के आधार पर एवं निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष लगभग रु० 300 करोड का राजस्व प्राप्त होना चाहिए था। उपखनिज की निर्धारित मात्रा की निकासी न होने पाने से राज्य को राजस्व की हानि हो रही है और आम जन को उपखनिज उच्च दरों पर मिल रहा है और कतिपय व्यक्तियों के द्वारा चोरी छुपे उपखनिजों का अवैध खनन किया जा रहा है।

राज्य के मैदानी जनपदों यथा जनपद नैनीताल, उधमसिंहनगर, हरिद्वार, देहरादून के क्षेत्रान्तर्गत नदी में स्वीकृत खनन प‌ट्टों से रायल्टी (Royalty) / अपरिहार्य भाटक (Dead Rent) वसूलने हेतु ई-निविदा सह ई-नीलामी के माध्यम से ठेकेदार के चयन किये जाने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गयी है, जिससे राज्य सरकार को सिर्फ रायल्टी के मद में रू० 300 करोड़ से अधिक एवं अन्य कर मिलाकर रु० 400 करोड़ से अधिक की राजस्व प्राप्ति होगी एवं अवैध खनन पर प्रभावी रोकथाम लगेगी तथा आम जन एवं राज्य सरकार की कार्यवाही संस्थाओं को सस्ते दरों पर उपखनिज की आपूर्ति होगी। उक्त प्रकार की प्रक्रिया देश के अन्य कई राज्यों यथा। मध्यप्रदेश एवं राजस्थान में प

 

गौला, कोसी, दाबका एवं अन्य नदियों में खनन कार्य ठेकेदार के माध्यम से नहीं कराया जा रहा है। इन नदियों में वन विकास निगम ही खनन करेगा। खनन को निजी हाथों में देने की बात सरासर भ्रामक एवं निराधार है। सोमवार को प्रेस को जारी बयान में भूतत्व व खनिकर्म विभाग के निदेशक एसएल पैट्रिक ने यह बात कही।

कहा, राज्य सरकार केवल रॉयल्टी वसूली को ठेकेदार का चयन करने की कार्रवाई कर रही है। ठेकेदार न तो किसी खनन क्षेत्र में प्रवेश करेगा न ही खनन कार्य में लगे वाहनों का रजिस्ट्रेशन करेगा। न ही खनन पट्टों के रवन्ने काटने में उसकी कोई भूमिका होगी। पूर्व की भांति निगम ही गौला, कोसी, दाबका आदि खनन लॉटों में वाहनों का पंजीकरण करेगा। चयनित ठेकेदार केवल बाह्य क्षेत्रों में बिना रवन्ना के परिवहन कर रहे उपखनिज से संबंधित वाहनों को चेक करेगा। साथ ही विभागीय प्रवर्तन दल व जिला प्रशासन पूर्व की भांति चेकिंग जारी रखेंगे। कहा, वर्तमान में खनन कार्य से 100 करोड़ का राजस्व प्राप्त हो रहा है

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.