हल्दवानी, खबर संसार। उच्चशिक्षा मंत्री डा0 धनसिह रावत ने उच्चशिक्षा निदेशालय में 79.68 लाख की लागत से बनने वाले निदेशक उच्चशिक्षा के आवासीय भवन (building) का शिलान्यास किया।
साथ ही भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के अन्तर्गत भारत सरकार व उत्तराखण्ड सरकार के अधीन समस्त विभागीय सूचनाओं को इंटरनैट पर ऑनलाइन व डिजिटल माध्यम से रखरखाव हेतु एम.आई.एस पोर्टल का शुभारम्भ किया।
एमआईएस पोर्टल का शुभारम्भ भी किया
एमआईएस पोर्टल में राज्य के 106 राजकीय महाविद्यालय मेे कार्यरत कार्मिकों एवं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की सूचनाओं का संकलन किया जायेगा।
कार्यक्रम में विधायक नवीन दुम्का, निदेशक उच्चशिक्षा डा0 कुमकुम रौतेला, कुलपति डा0 ओपीएस नेगी, डा बहादुर सिह बिष्ट के अलावा प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, प्रकाश गजरौला, मुकेश बेलवाल, आलम नदगली, जगदीश बिष्ट, राजेन्द्र जीना, पान सिह के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
इसे भी पढ़े- disaster ग्रस्त क्षेत्रों मे होर्डिग्स लगवाये व टाॅल फ्री नम्बर भी लिखें: धन सिह रावत