नगर निगम ने 37 दुकानदारों की काटी आरसी, मचा हडकंप जी, हां आज नगर निगम ने नगर निगम में किराया न जमा करने के कारण निगम ने 37 बड़े बकायेदारों के खिलाफ आरसी जारी की। यह जानकारी नगर आयुक्त ने दी। उन्होंने बताया की इन दुकानदारों ने दो से तीन साल का किराया नहीं जमा किया था इस लिए यह कारवाई की गई।
इन लोगों के खिलाफ जारी हुई आरसी
इदरीस जहां, मरगूब अली, प्रदीप कुमार, रमेश कुमार, महेन्द्र कुमार, देशराज देशराज, अल्लादिया, जसवीर कौर, अल्ला दिया, मोहम्मद सफी, राजो देवी, इरशाद अली, दर्शन लाल, प्रवीण कुमार, तपेंद्र दुआ, राम शरनी देवी, हेमंत सिंह लटवाल, हेमंत सिंह लटवाल, सुरेश चंद पांडेय, हनीफ, तारीक, अमरनाथ, जितेन्द्र सिंह, नरेन्द्र सिंह, तपन कुमार, प्रवीण कुमार, अनिल कुमार कनौजिया, विनोद कुमार।
यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें