नेशल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी पहली बार 20,000 के आंकड़े को पार करने में सफल रहा है। nifty को 19,000 से 20,000 के आंकड़े को छूने में कुल 52 ट्रेंडिग सेशन लगे हैं। अडानी समूह के स्टॉक्स और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी के चलते nifty ने माइलस्टोन हासिल किया है।
वहीं बीएसई सेंसेक्स एक बार फिर 67,000 के पार जाने में सफल रहा है। आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 550 अंकों के उछाल के साथ 67,156 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 180 अंकों के उछाल के साथ 20,000 के लेवल पर बंद हुआ है।
निफ्टी पहली बार 20,000 के पार
शेयर बाजार में देसी विदेशी निवेशकों की जोरदार खरीदारी के चलते nifty में जैसे ही 180 अंकों की तेजी निफ्टी 20,000 के ऐतिहासिक आंकड़े को पार करने में सफल हो गया। निफ्टी 20008 अंकों तक जा पहुंचा। निफ्टी को 19,000 से 20,000 के आंकड़े को छूने में कुल 52 ट्रेंडिग सेशन लगे हैं।
सेक्टर का हाल
आज शेयर बाजार में मीडिया छोड़कर सभी सेक्टर्स के स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुआ। बैंकिंग स्टॉक्स में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली है। Bank nifty 414 अंकों के उछाल के साथ 45,570 अंकों पर बंद हुआ। वहीं आईटी, ऑटो, एनर्जी, एफएमसीजी, मेटल्स, फार्मा, हेल्थकेयर, जैसे सेक्टर के शेयर हरे निशान में बंद हुए।
मिड कैप स्टॉक्स में फइर जोरदार खरीदारी देखने को मिली है जिसके चलते निफ्टी का मिड कैप इंडेक्स 466 अंकों के उछाल के साथ 41,444 अंकों पर बंद हुआ है। स्मॉल कैप इंडेक्स 170 अंकों के उछाल के साथ 12,982 अंकों पर क्लोज हुआ है। निफ्टी के 50 शेयरों में 45 शेयर तेजी के साथ जबकि 5 शेयर गिरकर बंद हुए। जबकि सेंसेक्स के 30 शेयरों में 28 शेयर तेजी के साथ और केवल दो गिरकर बंद हुए।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस