केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सोमवार को बिहार के डेहरी ऑन सोन (रोहतास) में शाहाबाद और मगध क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं संग बैठक की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और राजद पर जमकर हमला बोला। शाह ने कहा कि कांग्रेस हर बार झूठ फैलाती है।
राहुल गांधी की यात्रा पर निशाना
अमित शाह ने राहुल गांधी की यात्रा को ‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’ करार दिया। उन्होंने सवाल किया कि राहुल गांधी की यात्रा का विषय न शिक्षा, न रोज़गार, न सड़क, न बिजली था, बल्कि बांग्लादेश से आए घुसपैठियों को बचाना था। शाह ने कहा, “क्या घुसपैठियों को वोट का अधिकार, मुफ़्त राशन, नौकरी या घर मिलना चाहिए?”
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और उनकी पार्टी वोट बैंक की राजनीति करते हुए युवाओं के भविष्य के बजाय घुसपैठियों को नौकरी और सुविधाएँ देना चाहती है।
राजद और लालू-तेजस्वी पर हमला
शाह ने राजद और लालू परिवार को निशाने पर लेते हुए कहा कि फिरौती और हत्या के राज में समृद्धि नहीं आती। उन्होंने दावा किया कि लालू-तेजस्वी बिहार को समृद्ध नहीं कर सकते। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा, “पीएम मोदी ने 24 साल से छुट्टी नहीं ली और 24 घंटे देश की सेवा में जुटे रहते हैं।”
नीतीश कुमार और शाह की मुलाकात
इसी बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अचानक अमित शाह से पटना के एक होटल में मुलाकात कर राजनीति में हलचल बढ़ा दी। मुलाकात के दौरान नीतीश ने शाह को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। दोनों नेताओं ने तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं।
हालाँकि, जदयू और भाजपा दोनों ने इसे “शिष्टाचार भेंट” बताया। लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले इस मुलाकात को लेकर राज्य की राजनीति में नई चर्चा शुरू हो गई है।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस



