Tuesday, December 23, 2025
HomeUttarakhandअब सड़क नहीं आसमान से होगा सफर, भारत में एयर टैक्सी का...

अब सड़क नहीं आसमान से होगा सफर, भारत में एयर टैक्सी का ट्रायल शुरू

भारत के महानगरों में ट्रैफिक जाम आम समस्या बन चुका है. मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु जैसे शहरों में रोजाना लोगों को घंटों सड़कों पर फंसे रहना पड़ता है. लेकिन आने वाले समय में इस परेशानी से बड़ी राहत मिल सकती है. दरअसल, भारत में एयर टैक्सी को लेकर एक अहम पहल शुरू हो चुकी है.

Sarla Aviation ने शुरू की एयर टैक्सी की टेस्टिंग

बेंगलुरु की एविएशन कंपनी Sarla Aviation ने अर्बन एयर मोबिलिटी की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी प्रोजेक्ट की ग्राउंड टेस्टिंग शुरू कर दी है. इसके तहत हाफ-स्केल इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ एंड लैंडिंग (eVTOL) डेमो एयरक्राफ्ट SYL-X1 का परीक्षण बेंगलुरु में किया जा रहा है.

भारत का सबसे एडवांस eVTOL डेमो विमान

SYL-X1 का विंगस्पैन करीब 7.5 मीटर है और इसे भारत में विकसित सबसे बड़ा निजी eVTOL डेमो विमान माना जा रहा है. यह पूरी तरह इलेक्ट्रिक है और शहरी इलाकों में कम दूरी की हवाई यात्रा के लिए डिजाइन किया गया है. यह प्रोजेक्ट अब केवल कॉन्सेप्ट तक सीमित नहीं रहा, बल्कि असली विमान पर टेस्टिंग शुरू हो चुकी है.

सेफ्टी और परफॉर्मेंस पर हो रहा फोकस

ग्राउंड टेस्टिंग के दौरान एयर टैक्सी की मजबूती, इंजन सिस्टम, बैटरी परफॉर्मेंस और सेफ्टी फीचर्स की गहन जांच की जा रही है. कंपनी के अनुसार, यह एक काम करने वाला टेस्ट एयरक्राफ्ट है, जिससे भविष्य के फुल-स्केल एयर टैक्सी मॉडल की नींव रखी जा रही है.

फुल-स्केल एयर टैक्सी और फंडिंग

Sarla Aviation जल्द ही एक फुल-स्केल स्टैटिक एयर टैक्सी भी तैयार कर रही है, जिसे भारत मोबिलिटी जैसे बड़े इवेंट्स में प्रदर्शित किया जाएगा. हाल ही में कंपनी ने 13 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई है, जिससे टेक्नोलॉजी और ऑपरेशनल तैयारियों को मजबूती मिलेगी.

मुंबई-दिल्ली-बेंगलुरु को क्या होगा फायदा

विशेषज्ञों का मानना है कि भारत में एयर टैक्सी से बड़े शहरों में सफर का तरीका पूरी तरह बदल सकता है. घंटों का सफर मिनटों में पूरा होगा, सड़कों पर ट्रैफिक कम होगा और प्रदूषण में भी कमी आएगी. साथ ही एयरपोर्ट कनेक्टिविटी तेज और आसान हो जाएगी.


इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.