अंबानी का एंटीलिया लेने चली थी पाकिस्तानी TikToker, दोस्त ने ही मार डाला जी, हां पाकिस्तान के इस्लामाबाद में 17 वर्षीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सना यूसुफ की उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। सना के टिकटॉक पर 7.4 लाख और इंस्टाग्राम पर करीब 5 लाख फॉलोअर्स थे। ये वही लड़की है जब भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन चल रहा था तो खुलेआम पाकिस्तान के लोगों को खुश करने के लिए। पाकिस्तान की सेना आसिम मुनीर को खुश करने के लिए भारत के खिलाफ वीडियो बनाती है।
वो कहती थी कि पाकिस्तानी सेना ने भारत के खिलाफ जो ऑपरेशन किया है, उसके बाद ऐसा लग रहा है कि हम अगला जन्मदिन दिल्ली में मनाएंगे। अंबानी के एंटीलिया में हमारी कोठी होगी। शाहरूख खान के बंगले का टॉप प्लोर हमारा होगा। पाकिस्तान की नई जेनरेशन भारत के खिलाफ कैसे घृणा से भरी हुई नजर आती है, ये इस लड़की के वीडियोज देखकर आपको पता चल जाएगा। लेकिन 17 साल की इस टिकटॉकर के खिलाफ भारत में कभी कुछ नहीं कहा गया।
फिल्मी स्टाइल में लड़की की कहानी का चैप्टर खत्म
इसके दुश्मन पाकिस्तानी ही निकले। पाकिस्तान में जिस 22 साल के लड़के के साथ ये ज्यादातर वक्त रहती थी। दावा यही किया जा रहा है कि उसी लड़के ने इसे गोलियों से भून दिया। फिल्मी स्टाइल में लड़की की कहानी का चैप्टर खत्म किया गया है। वारदात के 20 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी उमर हयात उर्फ काका को फैसलाबाद से गिरफ्तार कर लिया। वह खुद भी टिकटॉकर है और हत्या की वात कबूल कर ली है।
हालांकि पाकिस्तान में इस तरह की वारदात की ये कोई पहली घटना नहीं है। टिकटॉक गर्ल हो या फिर सोशल मडिया इंफ्लूएंशर जो तेजी से उभर रही हो और खासकर लड़की हो तो उसकी जान ले ली गई हो। पिछले पांच महीनों में पाकिस्तान में महिला इन्फ्लुएंसर्स की हत्या का यह तीसरा मामला है। पुलिस के मुताबिक, सना घर पर अपनी आंटी के साथ थीं, उस वक्त मां-वाप और छोटा भाई घर पर नहीं थे, जव आरोपी मिलने आया। बातचीत के बाद उमर ने सना को दो गोलियां मारी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
इसे भी पढ़े-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रानीबाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री का निरीक्षण किया
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें