खबर संसार किच्छा दिलीप अरोरा। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मे बने वैक्सीन सेंटर मे लोगो को लगा को -वेकसिन का पहला डोज जी गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा किच्छा कमेटी द्वारा प्रशासन के सहयोग से गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के लंगर हॉल में 45 वर्ष के ऊपर के लोगो को वैक्सीन लगाने हेतु एक सेंटर बनवाया गया जिसमे दर्जनों लोगो को -वैक्सीन का पहला डोज लगा।
आज गुरुद्वारा कमेटी ने गुरूद्वारे के लंगर हॉल मे एक कैम्प का उद्दघाटन किया जिसमे शहर वासियो के लिए प्रशासन के सहयोग से जो भी व्यक्ति वैक्सीन लगवाने से रह गए है उनको बुलवाया गया ताकि उनका वैक्सीनेशन हो सके।इस पर कमेटी ने बताया की पहले इस कैम्प को एक दिन के लिए लगवाने का विचार था किन्तु लोगो की संख्या को देखते हुए इस कैम्प को 3 दिन लगाने का निर्णय लिया गया है।
इस मौके पर पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष व देव भूमि वयपार मंडल के अध्यक्ष महेन्द्र गोयल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान देवेंद्र सिंह विर्क सेकिट्री निर्मल सिंह कवलजीत सिंह बाटला कर्मवीर सिंह रविन्द्र सिंह राजेंद्र सिंह रिक्की समाज सेवी हितेश अरोरा निशान सिंह जसपाल सिंह सभासद सिमरनजीत कौर जगरूप सिंह गोल्डी आदि लोग मौजूद थे।