इस समय सनातन धर्म को लेकर हर तरफ माहौल गर्म है। सनातन पर टिप्पणी करने वाले ए राजा और उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ चेन्नई के रहने वाले एक वकील ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।
बतादें की डीएमके नेता और तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया से की थी। इसके बाद डीएमके सांसद ए राजा ने सनातन धर्म की तुलना एचआईवी से कर दी।दोनों नेताओं के इन बयानों से बीजेपी उन पर पूरी तरह से हमलावर है।
वहीं, चेन्नई के वकील ने अपनी याचिका में उदयनिधि और ए राजा पर एफआईआर करने की मांग की गई है। इसमें कहा गया है कि डीएमके नेताओं को ऐसे बयान देने से रोका जाए। साथ ही तमिलनाडु में सनातन धर्म के खिलाफ हो रहे कार्यक्रमों को असंवैधानिक करार दिया जाए।
चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ से अपनी याचिका पर जल्द सुनवाई का अनुरोध किया
याचिका में कहा गया है कि इस बात की जांच हो कि कहीं इस तरह के लोगों को सीमा पार से आ रही फंडिंग तो नहीं मिल रही है। इन नेताओं के LTTE से संबंध की भी जांच हो। याचिकाकर्ता ने शुक्रवार को चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ से अपनी याचिका पर जल्द सुनवाई का अनुरोध किया।
चीफ जस्टिस ने कहा कि वह सुनवाई के लिए निर्धारित प्रक्रिया का पालन करें।तमिलनाडु मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि के बयान से देश का सियासी पारा घिरा हुआ है। डीएमके नेताओं की तरफ से इस तरह की जा रही बयानबाजी ने बीजेपी को डीएमके साथ-साथ I.N.D.I.A।अलायंस को भी घेरने का मौका दिया है।
उदयनिधि और ए राजा ने क्या बयान दिए थे?
तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि ने एक कार्यक्रम में कहा कि सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है। कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता है, बल्कि उन्हें खत्म करना होता है। जैसे डेंगू, मलेरिया या कोरोना का विरोध करना मुमकिन नहीं है, लेकिन इसे मिटाया जाता है। ठीक इसी तरह से हमें सनातन को भी मिटाने की जरूरत है।हाल ही में उन्होंने बीजेपी को ‘जहरीला सांप’ तक बता दिया था।
दूसरी ओर, डीएमके सांसद ए राजा तो उदयनिधि से भी दो कदम आगे निकले।उन्होंने कहा कि सनातन पर उदयनिधि नरम रुख वाले हैं।ए राजा का कहना था कि सनातन धर्म सामाजिक कलंक वाली बीमारियां हैं।उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की तुलना एचआईवी और कुष्ठ रोग जैसे सामाजिक कलंक वाली बीमारियों से होनी चाहिए।इस बयान की वजह से उन पर पहले से ही एफआईआर हो चुकी है।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस