मुबई, खबर संसार। लोग हवस में कितने अंधे हो जाते है की अपनी सुधबुध सब खो देते है। डाक्टर (Physiotherapist) जैसे सम्मनित पेशे में होते हुए भी एैसा घिनौना काम करते है जिसके बारे में कोई भी सोच नहीं सकता। भारत में डाक्टरों को भगवान में दर्जा दिया है लेकिन कुछ डाक्टर्स इस भगवान को भी शर्मीदा कर देते है।
चलिए हम आप को बताते है ऐसा क्या हुआ की सभी को शर्मीदा होना पड़ा यह मामला मुबई के सांताक्रूज इलाके का है। जहां एक फिजियोथैरेपिस्ट एक 16 साल की नाबालिक दिव्यांग के साथ लगभग एक साल से रेप कर रहा था। वह दिव्यांग लड़की उस फिजियोथैरेपिस्ट से अपना इलाज कराने के लिए आती थी।
इसे भी पढ़े-अगर गलती से किसी और के bank account में पैसे ट्रांसफर हो जाए तो जाने क्या करें
बताते है कि जैसे ही लड़की केबिन में आती तो फिजियोथैरेपिस्ट उसके साथ रेप करने लगता। मां-बाप केबिन के बाहर बैठे रहते थे और उन्हें इस बात का पता ही नहीं होता था कि अंदर क्या हो रहा है। लड़की से फिजियोथैरेपिस्ट (Physiotherapist) लगभग 1 साल तक रेप करता रहा। लड़की कुछ भी नहीं बता पाई क्योंकि वह बोल नहीं सकती थी। वह शरीर के कई और हिस्सों से भी दिव्यांग थी। पुलिस ने 40 साल के फिजियोथैरेपिस्ट ((Physiotherapist) ) को उसके क्लीनिक से गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया।
ऐसे खुला मामला
मामले का खुलासा उस समय हुआ जब लड़की ने अपने माता-पिता को मोबाइल फोन के जरिए संदेश भेजकर बताया। गुरूवार को पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर की और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि जब भी लड़की आरोपी Physiotherapist के क्लीनिक में जाती थी तो आरोपी उससे कथित तौर पर बलात्कार करता और माता-पिता हमेशा केबिन के बाहर बैठे रहते, जिस वजह से उन्हें कुछ पता ही नहीं चला।