देहरादून खबर संसार। निर्वाचन आयोग द्वारा नियत कार्यक्रमानुसार दिनांक 17 अप्रैल 2021 (शनिवार) को 49-सल्ट विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से उप निर्वाचन-2021 हेतु मतदान (Polling) होना नियत है।
फेसबुक पेज जुड़ने के लिए क्लिक करें
उत्तराखण्ड शासन श्रम विभाग द्वारा जारी अधिसूचना संख्या-445(1 ) / VI.1/ 21-331(श्रम)/2002 दिनांक 24 मार्च 2021 द्वारा 49-सल्ट विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से उप निर्वाचन-2021 के लिए मतदान (Polling) दिवस दिनांक 17 अप्रैल 2021 को बाणिज्यिक प्रतिष्ठान के अन्तर्गत मनाये जाने वाली सामान्य साप्ताहिक छुट्टी का दिन न हो तो मतदान के दिवस को बंदी दिवस के रूप में मनाये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है। (Polling)
Polling के दिन रहेगा अवकाश
उत्तराखण्ड शासन, सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना संख्या- 262/ xxxi/(15)G/21-10(सा०)/2017 दिनांक 26 मार्च 2021 द्वारा 49-सल्ट, विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में स्थित समस्त अविरल प्रक्रिया वाले संस्थानों (उद्योगों), समस्त शासकीय / अशासकीय कार्यालयों/ शैक्षणिक संस्थानों/अर्द्ध-निकायों/वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कार्मिकों / कारीगरों/मजदूरों को मतदान हेतु मतदान दिवस दिनांक 17 अप्रैल 2021 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। (Polling)
इसे भी पढ़े- disaster ग्रस्त क्षेत्रों मे होर्डिग्स लगवाये व टाॅल फ्री नम्बर भी लिखें: धन सिह रावत