नवरात्रि के दूसरे दिवस से ही शहर के गणमान्य विद्यालय में रामलीला का मंचन विद्यालय प्रबंधन आरपी सिंह, प्रबंधिका श्रीमती – लिली सिंह, प्रशासनिक अधिकारी विक्रम सिंह कार्की, उप प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती – स्नेहा कार्की, प्रधानाचार्य डॉ ० बी ०बी ० पांडे जी ने रामदरबार की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप जलाकर किया।
प्रथम दिवस में नर्सरी के छोटे छोटे बच्चों के नौ दुर्गा के स्वरूप की आरती नृत्य द्वारा की गई। उसके उपरांत रामलीला के मंचन में राम जन्म, चारों भाइयों की शिक्षा दीक्षा एवं तड़का वध दिखाया गया। दूसरे दिन सीता स्वयंवर ,राम लक्ष्मण परशुराम संवाद,कैकई के दो वरदान, वनवास, सीता हरण दिखाया गया।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस