Friday, December 13, 2024
HomeTech & AutoRedmi ने लांच किया सस्ता 5G स्मार्टफोन, हैरान कर देंगे इसके फीचर्स,...

Redmi ने लांच किया सस्ता 5G स्मार्टफोन, हैरान कर देंगे इसके फीचर्स, पढ़े

जी, हां आप ने सही पढ़ा Xiaomi ने भारत में अपना एक नया फोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Redmi A4 5G है। यह एक बजट फोन है, जिसके तहत यूज़र्स को काफी कम कीमत में 5G स्मार्टफोन मिलेगा। इस फोन में कंपनी ने स्नैपड्रैगन प्रोसेसर भी दिया है। आइए हम आपको शाओमी के इस नए फोन के बारे में बताते हैं।

Redmi A4 5G के स्पेसिफिकेशन्स

Redmi A4 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने 6.88 इंच की एक बड़ी एचडी प्लस स्क्रीन दी है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। एक जमाना था जब 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन का अनुभव लेने के लिए यूज़र्स को काफी महंगे फोन खरीदने पड़ते हैं, लेकिन अब यूज़र्स साढ़े आठ हजार रुपये के फोन में भी इसका मजा ले सकते हैं। Redmi A4 5G के स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 600 निट्स हैं, इसका मतलब है कि अगर फोन पर सीधी धूप पड़ेगी तो उन इंसान यूज़ करने में दिक्कत हो सकती हैं, जिनकी आंखें कमजोर हैं।

हालांकि, शाओमी का यह फोन Eye Protection फीचर के साथ आता है। फोन के पिछले हिस्से में कंपनी ने 50MP के एआई कैमरा समेत डुअल कैमरा सेटअप दिया है। फोन में प्रोसेसर के लिए Snapdragon 4s Gen 2 5G चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।

Redmi A4 5G में एक बड़ी बैटरी भी दी गई है, जो 5160mAh के साथ आता है। यह फोन शाओमी के शानदार सॉफ्टवेयर Hyper OS पर रन करता है, जो Android 14 पर बेस्ड है। इस फोन में 2 एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल तक की सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया गया है।

कीमत और बिक्री

Redmi A4 5G को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन्स Starry Black और Sparkle Purple में लॉन्च किया है। इस फोन की सेल 27 नवंबर 2024 से शुरू होगी और इसकी बिक्री अमेज़न के प्लेटफॉर्म्स पर की जाएगी। शाओमी ने अपने इस नए फोन को सिर्फ 8,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। इस फोन में 8GB RAM दिया गया है, जो 4GB वर्चुअल रैम और 128GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। हालांकि, एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड की मदद से फोन की स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.