खबर संसार हलद्वानी। कल से लापता युवक को ढूंढने के लिए कोतवाली में लगाई गई गुहार । जी हा कल रात दी गई सूचना मेंडिटेल दी गई है वो इस प्रकार है।युवक थोड़ा मानसिक रूप से भी बताया जा रहा है।
निवेदन इस प्रकार है कि मेरा भाई चन्द्र शभी पुता स्व. श्री बालकृष्ण छडायल सुचाल पो० ओठ निवासी है जो कि कूल मानकर दिनांक 30- जे से हल्हानी तिकोनिया बुद्ध पाव है, आखरी समय उसे बुद्ध पकि रखा गया जो घर से रैली में ग नगह यछताछ के बाद और रिस्तेदारों के बाद भी कोई पता नहीं चला। से निवेदन है कि हमारे भाई श्री दर्ज कराने की कृपा करें । हुलिया लिया इस डाकारें है, लगभग 4 फीट 4 इंच उम्र 45 वर्ष तिल का निशान बड़ा सा 6 यम साफ गंजा टी शर्ट लाल सफेद नीली कर पहने हैं।