खबर संसार किच्छा दिलीप अरोरा।एक दिन की छूट मे ही नियम हुए टाय टांय फिस, जमकर उडी शोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ जी हां आज 21 तारीख को शाशन ने कर्फ्यू के नियमों मे एक दिन के लिए संशोधन करते हुए आज दुकानों को खुलने के लिए 12 बजे तक का समय दिया था।
इससे पहले समय सुबह 7 बजे से 10 बजे तक का था और इसमें आवश्यक सामग्री की दुकानों को ही परमिशन मिली थी।
किन्तु कल नियमों मे संशोधन करते हुए एक दी यानि आज के लिए प्रशासन ने किराने की दुकानों के साथ साथ जनरल स्टोर को भी अनुमति दे दी और समय को भी 2 घंटे बढ़ा दिया था। आज जिनको अनुमति मिली थी वह सभी दुकाने आज टाइम से ही खुल गयी थी।पर जैसे जैसे टीम बिता बजार मे भीड़ बढ़ती ही चली गयी। और अवश्यक या अनुमति वाली दुकानों की आड़ मे अन्य दुकानों के दुकानदारों ने भी जमकर फायदा उठाया।
इसमें कपड़ा व्यवसायी,चूड़ी विक्रेता, साड़ी की दुकान वाले जूते चप्पल की दुकाने भी खुली दिखी। और जिस वजहा से बजार मे भीड़ देखने को मिली।यही नहीं शहर की महेन्द्र जनरल स्टोर पर तो लोगो का हुजूम ही देखने को मिला यहां तो लोगो एक के ऊपर एक नजर आये। इस दुकान स्वामी को न खुद की चिंता थी न ओरो की।इसकी दुकान पर शोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियाँ उड़ती दिखी।शासन प्रशासन ने अनुमति यह कहकर नहीं दी थी की कोई भी नियमों का पालन न करे। बल्कि नियमों का पालन करना पहले था।
बावजूद इसके आज शहर मे शोशल डिस्टेंसिंग का जमकर मजाक भी बना।हलांकि 12 बजते ही पुलिस प्रशासन ने सभी दुकानों को बंद भी करवा दिया और जो दुकाने खुली मिली उनको भी पुलिस वाले बंद करवाते दिखे।सवाल यही है की एक दिन की छूट मिलते ही लोग सारे कायदे क़ानून ही भूल गए इसलिए सड़को पर भी जमकर भीड़ देखने को मिली लेकिन हम जनता की भी समाज के प्रति नैतिक जिम्मेदारी बनती है की हम कोविड के नियमों का पालन कर प्रशासन का सहयोग करे। लेकिन लोग है की मानते ही नहीं।
फिलहाल जो भी है कोविड के मद्देनजर आज का दिन शहर के लिए चिंताजनक और शोचनीय ही रहा।