खबर संसार देहरादून। स्कूल सिर्फ ट्यूशन फीस ले सकेंगे जी हा सोमवार से स्कूल खुलने जा रहे प्राथमिक स्कूलों के संचालन के सरकार ने ऐसे ही जारी कर दी है सरकार ने स्कूलों को सख्त हिदायत दी है कि स्कूल खुलने पर छात्रों से केवल और केवल ट्यूशन फी सी लें अन्य किसी भी गतिविधि को शुल्क ना लें इसके साथ ही स्कूलों में पाठ्यक्रम से इतर सभी गतिविधियों पर रोक रहेगी।
शिक्षा सचिव राधिका झा ने शनिवार को प्राथमिक स्कूलों के लिए s.o.p. जारी की उन्होंने कहा कि छात्रों को स्कूल आने के 3 दिन के भीतर अभिभावकों से सहमति पत्र स्कूल में जमा कराना होगा जर्जर स्कूल में पढ़ाई करते ही नहीं कराई जाएगी साथ ही हर जिले की में सीईओ की जिम्मेदारी होगी कि संक्रमण पाए जाने पर तत्काल प्रशासन स्वास्थ्य को सूचना दे दे।
साथी स्कूलों में आने वाले बच्चों के लिए डेंगू और मलेरिया को देखते हुए छात्र छात्राओं को फुल बाजू शर्ट पैंट कुर्ता सलवार पहनकर स्कूल आने की हिदायत दी गई है। तथा मिड डे मील की व्यवस्था पहले की तरह जारी रहेगी। बच्चों को घर से टिफिन लाने की अनुमति नहीं होगी। पहली से पांचवी कक्षा में केवल 3 घंटे ही चलेंगी