Tuesday, June 6, 2023
spot_img
spot_img
HomeEntertainmentसोशल मीडिया पर वायरल हुई Shehnaz की सिंदूर वाली फोटो

सोशल मीडिया पर वायरल हुई Shehnaz की सिंदूर वाली फोटो

नई दिल्ली, खबर संसार। बिग बॉस 13 की सबसे चर्चित जोड़ी  सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज (Shehnaz) गिल आज भी लोगों के दिलों में बसती हैं। ऐसे में हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बार फिर इन दोनों की तस्वीर  सामने आई जो काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर के वायरल होने की वजह भी काफी गंभीर है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही सिद्धार्थ और शहनाज की  ये तस्वीर पहले से काफी अलग है। इस तस्वीर में Shehnaz की मांग में सिदूंर लगा हुआ है और गले में मंगलसूत्र पहने हुई दिखाई दे रही है।दोनों की इस तस्वीर को देखकर उनके फैंस भी ये जानने को आतुर है कि कहीं दोनों ने चोरी छिपे शादी तो नहीं कर ली।

आपको बता दें कि बिग बॉस  के बाद से ही दोनों के अफेयर्स के चर्चे तो बहुत हुए लेकिन कभी भी सिद्धार्थ और  शहनाज (Shehnaz) ने अपने रिलेशनशिप पर मुहर नहीं लगाई। हालांकि अब इस तस्वीर के सामने आने के बाद  से ही यूजर्स कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं।

फैन पेज ने शेयर की तस्वीर

आपको बता दें कि शहनाज और सिद्धार्थ की इस तस्वीर को उनके एक फैनपेज ने शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा गया कि ये किसने किया ?

आपको बता दें कि ‘बिग बॉस 13’ के सबसे चर्चित कपल सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) घर से निकलने के बाद भी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं फैंस भी इस खूबसूरत जोड़ी को बेहद पसंद करते हैं।

इसे भी पढ़े- England का भारत पर दबदबा, लंच तक बनाए 355 रन

दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया है। सोशल मीडिया (social media) पर दोनों की तस्वीरें जमकर वायरल होती रहती हैं। वहीं इन दिनों सिद्धार्थ और शहनाज अपने नए वीडियो सॉन्ग शोना-शोना को लेकर चर्चा में छाए हुए हैं।

फेसबुक पेज से जुड़े

RELATED ARTICLES

- Advertisement -

- Advertisment -spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.