खबर संसार हल्द्वानी.शिवानी का बहती नदी में वीडिओ फोटो का शौक, जान ले गया. जी हा बहते पानी में वीडिओ बनाना पड़ा बहुत महंगा, कीमत जान देकर चुकाई.यूपी से अपने परिवार के रिश्तेदारी में काठ गोदाम आई महिला की डूबने से मौत हो गई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशाकत बाद महिला का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शिवानी का बहती नदी में वीडिओ फोटो का शौक, जान ले गया
जानकारी के अनुसार रेलवे लाइन ठोकर के पास रिश्तेदारों के साथ फोटो व वीडियो बना रही थी इतने में ही नदी में नहाने चली गई ।नहाते हुए महिला तेज बहाव के साथ गौला नदी में बह गई। शोर सुनकर बचाने के लिए नदी में घुसे दो स्थानीय युवक भी पानी की गहराई में जाकर फंस गए। हालांकि किसी तरह बीच पानी में बने एक टीले के पास महिला का शव और युवक रुक गए। करीब दो घंटे के रेस्क्यू अभियान के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने महिला के शव और युवकों को बाहर निकाला।
के तेज बहाव में बहती चली गई। मौके पर मौजूद रिश्तेदारों ने शिवानी को बहता देख शोर मचाना शुरू किया तो इलाके के ही दो लड़के बचाने के लिए नदी में कूद पड़े। किनारे से करीब 50 मीटर आगे जाने पर महिला गायब हो गई। इसी बीच दोनों युवक पानी के बीच बने एक टापू की तरफ को बहते हुए पहुंचे और वहीं फंस गए। कुछ देर बाद महिला का शव भी बहते-बहते टापू के किनारे पहुंच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर दमुवाढूंगा चौकी प्रभारी महेंद्र राज टीम के साथ पहुंचे और हालात को देखते हुए तुरंत एसडीआरएफ की टीम को बुलाया। बचाव दल ने करीब दो घंटे के रेस्क्यू अभियान के बाद टापू पर फंसे महिला के शव और दोनों युवकों को बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए एसटीएच की मॉर्चरी में शिफ्ट करवा दिया गया है।