खबर संसार, मुंबई : अदाकारी से लाखों दिलों पर राज कर चुकी Preeti Zinta ने यूं तो फिल्मों में कई किरदार निभाए हैं। इन दिनों प्रीति जिंटा और फिल्म अभिनेता संजय दत्त अपनी आने वाली फिल्म ‘द गुड महाराजा’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। आने वाली इस फिल्म में संजय दत्त महराजा का किरदार निभा रहे हैं तो वहीं Preeti Zinta महारानी का किरदार करती नजर आएंगी। इस फिल्म को अगले वर्ष 2022 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज करने का प्लान बनाय गया है।
ये भी पढें- उत्तराखंड सरकार कह रही 7 रुपए कम जबकि पंप वाला कहा रहा 5.50 !
‘द गुड महाराजा’ में महारानी बनेंगी Preeti Zinta
‘द गुड महाराजा’ फिल्म वर्ल्ड वॉर-2 पर बनेगी। इसकी पहली शूटिंग शेड्यूल पोलैंड के साथ जर्मनी, गुजरात रूस और लंदन में होगी। इस फिल्म की शूटिंग अगले माह दिसंबर से शुरू हो जाएगी। यह फिल्म लगभग 400 करोड़ रुपए की लागत में बनेगी। इसका निर्माण पोलैंड की जी-7 फिल्म्स पोलैंड कर रही है। संजय दत्त को महाराजा के गेटअप में फिट बैठते हैं तो वहीं Preeti Zinta से महारानी के रोल में नजर आएंगी इसलिए उन्हें कास्ट किया गया है।
आउटडोर शूटिंग 90 दिनों की होगी
इस फिल्म की कहानी वर्ल्ड वॉर-2 की है। फिल्म की शूटिंग पोलैंड, रसिया, जर्मनी, लंदन और गुजरात में होगी। पहला शूटिंग शेड्यूल पोलैंड में रखा गया है, जिसे दिसंबर में शूट किया जाएगा। इस फिल्म की आउटडोर शूटिंग 90 दिनों की होगी जबकि कुछ दिनों का शूटिंग शेड्यूल गुजरात में भी रखा गया है। इस फिल्म में गुलशन ग्रोवर, शरद कपूर, दीपराज राणा, ध्रुव गुप्ता के अलावा कुछ पोलिश एक्टर भी है। यहां बताते चलें कि 46 वर्षीय प्रीति जिंटा ने 2016 में अमेरिकन सिटीजन जीन गुडइनफ से 29 फरवरी को लॉस एंजिल्स में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी।