खबर संसार देहरादून। लगता है चुनावी त्योहार उत्तराखंड में मनाया जाने लगा है। तभी तो लोक लुभावन घोषणाएं और इस तरह के वायदे करने लगे है नेता लोग। आज ही आप पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड के लोगो को 300 यूनिट बिजली का फ्री ऑफर दे डाला। और इसको इस बात से जोड़ा की उत्तराखंड बिजली बनाता है तो यह के लोगो का हक बनता है की उन्हे 300 यूनिट बिजली फ्री मिले हम तो दिल्ली में 200 यूनिट दे ही रहे पहले से।
अब कुछ दिन पहले भाजपा के ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा की उत्तराखंड के वासियों को 100 यूनिट बिजली फ्री तथा अगले 100 यूनिट में 50 फीसदी छूट मिलेंगी। अभी ये घोषणा है देखो धरातल पर कब उतरेंगी ये देखना बाकी है। क्योंकि अभी कैबिनेट में पास कराना होगा उसके बाद जी ओ जारी होंगा कितना समय लगेगा पता नही।
इधर कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा की हम 200 यूनिट बिजली उत्तराखंड वासियों को देंगे। और ये वायदा सिर्फ हम ही निभा सकते है। हालाकि हरीश रावत ने ये वायदा 4 साल पहले रामलीला मैदान में चुनावी सभा में किया था की इस बार कांग्रेस की सरकार आने पर 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएंगी राज्य वासियों को। कुल मिलाकर जनता इन पार्टी नेताओं को कितना समझ रही इन्हे और इनके वायदे को ये जनता जनार्दन ही जाने। क्योंकि आने वाले चुनाव और इन पार्टियों की नैया पार इन्हे ही लगानी है।