बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक्ट्रेस सोनम कपूर इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी चर्चा में हैं। बता दें कि सोनम कपूर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में सोनम अस्पताल के बेड पर लेटी नजर आ रही हैं और उनकी गोद में एक बेबी भी नजर आ रहा है। सोनम कपूर इस तस्वीर में काफी खुश नजर आ रही है। वायरल की जा रही तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि सोनम कपूर मां बन चुकी हैं। सोशल मीडिया पर मां और बच्चे की तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही है।
इसे भी पढ़ें: गुजरात में भारी बारिश से घरो में घुसा पानी, 61 की मौत, बुलाई गई उच्च स्तरीय बैठक
बता दें कि जब से यह तस्वीर वायरल हुई है तभी से फैंस सोनम को मां बनने की बधाई दे रहे हैं। लेकिन आग की तरह फैल रही इस तस्वीर की असली सच्चाई आखिर है क्या? जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह फोटो फेक यानि की नकली है। एक्ट्रेस ने अभी तक बच्चे को जन्म नहीं दिया है और वायरल हो रही तस्वीर फोटोशॉप है। इस वायरल फोटो में सोनम कपूर की तस्वीर को फोटोशॉप के जरिए तैयार किया गया है और एक्ट्रेस मां बन चुकी हैं ऐसी झूठी खबर फैलाई जा रही है।
सोनम और आनंद अहुजा ने इसी साल मार्च में माता-पिता बनने की घोषणा की थी और तभी से सोनम की प्रेग्नेंसी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनम कपूर फिल्म ब्लाइंड में नजर आएंगी। फिल्म में सोनम के अलावा पूरब कोहली, विनय पाठक और लिलेट दुबे मुख्य भूमिकाओं में होंगे।ये फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई कोरियाई फिल्म की हिंदी रीमेक है।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए