खबर संसार, गाजियाबाद : spa center में छापा, सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 9 गिरफ्तार, स्पा सेंटर के नाम पर इन दिनों कई जगह सेक्स रैकेट का धंधा जोरों पर चल रहा है। जिसके चलते आज गाजियाबाद पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापा मार कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर दिया। जिसमें 9 लोगों के खिलाफ देह-व्यापार में लिप्त होने और उसे बढ़ावा देने का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। यहां पिछले कई महीनों से spa center में सेक्स रैकेट चलाए जाने की शिकायतें मिल रही थीं। इस सिलसिले में 4 महिलाओं के साथ 9 लोगों को arrested किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ये भी पढें- जोर का झटका – 250 rupees बढ़ गए एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम
spa center गिरफ्तार किए गए लोगों की हुई पहचान
यह जानकारी एक अधिकारी ने आज शुक्रवार को दी। गिरफ्तार किए गए 9 लोगों में से 4 की पहचान राशिद अल्वी (26), नितिन, अजय कुमार (38), कुणाल कुमार (32) और अंकित (24) के रूप में हुई है। अधिकारी का कहना है कि गाजियाबाद के महागुन मॉल स्थित का इस्तेमाल spa center के नाम पर पिछले कई महीनों से वेश्यावृत्ति रैकेट चलाने के लिए किया जा रहा था। स्पा सेंटर के मालिक को गिरफ्तार करने को लेकर प्रयास लगातार जारी है।
आरोपितों के पास से 13,100 रुपये बरामद
पुलिस ने कौशांबी थाने में अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम की धारा 3 और 4 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारी ने बताया कि उक्त आरोपितों की पूर्व संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। गिरफ्तारियों के अलावा पुलिस ने आरोपियों के पास से 13,100 रुपये की राशि भी बरामद की है।