Thursday, June 12, 2025
HomeAdministrativeडीएम वंदना के सख्त निर्देश रकसिया, कल्सिया, देवखड़ी नाला, ब्यूराखाम क्षेत्र, बिठौरिया...

डीएम वंदना के सख्त निर्देश रकसिया, कल्सिया, देवखड़ी नाला, ब्यूराखाम क्षेत्र, बिठौरिया नाला, जमरानी फीडर नहर

खबर संसार हल्द्वानी.डीएम वंदना के सख्त निर्देश रकसिया, कल्सिया, देवखड़ी नाला, ब्यूराखाम क्षेत्र, बिठौरिया नाला, जमरानी फीडर नहर के मद्देनजर जी हा आज केम्प कार्यालय हल्द्वानी में मानसून पूर्व तैयारियों के सम्बन्ध में PWD, सिंचाई और प्रशासनिक अधिकारीयों के साथ बैठक करते हुए उन्हें मानसून से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये.

डीएम वंदना के सख्त निर्देश रकसिया, कल्सिया, देवखड़ी नाला, ब्यूराखाम क्षेत्र, बिठौरिया नाला, जमरानी फीडर नहर के मद्देनजर 

   डीएम ने बैठक में सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि तहसील क्षेत्रातर्गत आपदा न्यूनिकरण, रोकथाम आदि से सम्बंधित जो भी कार्य विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे है उनकी मानिटरिंग वह अवश्य करें, तथा समय समय पर कार्यों का स्थलीय निरिक्षण भी करें। बैठक में जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त हल्द्वानी को नगर में स्थित रकसिया आदि नाले की सफाई व मरम्मत कार्य मानसून से पूर्व कराने के निर्देश देने के साथ ही हल्द्वानी शहर के 15 से अधिक आन्तरिक नालों जिसमें मुख्य रूप से इन्द्रा नगर, शनिबाजार के नाले हैं उनकी भी सफाई समय से पूर्व कराने के निर्देश नगर आयुक्त को दिए। उन्होंने कहा कलसिया नाले की सफाई सिंचाई विभाग द्वारा की जायेगा। इसके लिए उपजिलाधिकारी हल्द्वानी समय-समय पर निरिक्षण करेंगे।

हल्द्वानी शहर के 15 से अधिक आन्तरिक नालों जिसमें मुख्य रूप से इन्द्रा नगर, शनिबाजार

जिलाधिकारी ने कहा कि देवखड़ी नाले हेतु एडीबी तथा वन विभाग के द्वारा दीर्घकालीन योजना पर कार्य किया जाना है , जिसमें समय लगने की संभावना है अतः तात्कालिक प्लान बनाया जाए ताकि मानसून से पूर्व कार्यों को पूर्ण कर लिया जाए। हल्द्वानी में रकसिया, कल्सिया, देवखड़ी नाला, ब्यूराखाम क्षेत्र, बिठौरिया नाला, जमरानी फीडर नहर आदि क्षेत्रों में न्यूनीकरण उपाय करने के साथ साथ विभिन्न विभागों को आपदा के तहत स्वीकृत धनराशि के कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा ओखलकांडा एवं धारी क्षेत्रों में जिन स्थानों पर मानसून सत्र में नाली की सफाई तथा भूस्खलन सम्भावित क्षेत्र जहाँ सुरक्षात्मक कार्य चैकडैम सुरक्षा दीवार बनाने की आवश्यकता है एक सप्ताह के भीतर कार्य प्रारम्भ कराने के निर्देश अधिशासी अभियंता सिंचाई को दिये। उन्होने कहा वर्षाकाल में गरमपानी एवं खैरना बाजार में जलभराव हो जाता है इसके लिए कलवट व नालों की सफाई भी समय से पूर्व कर ली जाए।  उन्होंने कहा नैनीताल शहर में जितने भी बडे नाले हैं उनकी सफाई सिंचाई विभाग तथा छोटे नालों की सफाई नगर पालिका द्वारा की जायेगी। उन्होंने भवाली से क्वारब तक सुरक्षा दीवार, नाली एवं कलवट के कार्याें हेतु टीम बनाकर कार्य कराने निर्देश सम्बंधित अधिकारीयों को दिये।  ओखलढूगा, डौन परेबा क्षेत्रों में सडक मार्ग जो मानसून सत्र में क्षतिग्रस्त हो जाते है उन मार्गों का अधिशासी अभियंता लोनिवि को स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियां पूर्ण करते हुए आवश्यक सुरक्षा के कार्य अभी से कराने के निर्देश दिये।

भवाली से क्वारब तक सुरक्षा दीवार, नाली एवं कलवट के कार्याें हेतु टीम बनाकर

जिलाधिकारी ने कहा जो भी कार्य किये जा रहे हैं वे दीर्घकालिक हों तथा कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा जिन संवेदनशील क्षेत्रों में जेसीबी के साथ ही आपेरटरों की तैनाती की जा रही है उन आपरेटरों की बिफ्रिग अवश्य की जाए तथा उनके मोबाइल नम्बर स्थानीय लोगो एवं जनप्रतिनिधियों के साथ ही आपदा कंट्रोल रूम में होना आवश्यक है। जिलाधिकारी ने कहा कि मानसूनकाल में क्षेत्र में तैनात अधिकारी, कर्मचारी व आपरेटर फोन अवश्य अटेंड करें। रिस्पॉन्स समय कम से कम हो। उन्होंने सभी विभागों को मानसून काल में किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा से निपटने हेतु तैयार रहते हुए सभी तैयारियां यथा समय पूर्ण करने के निर्देश दिए।बैठक में अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान, विवेक रॉय,एस पी सिटी प्रकाश चन्द्र,सयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा, रेखा कोहली, तुषार सैनी, प्रमोद कुमार,केएन गोस्वामी,नवाजिद खालिक, अधिशासी अभियता लोनिवि रतनेश सक्सेना, प्रत्यूष कुमार, अधिशासी अभियंता सिचाई के साथ ही सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.