इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में आज नर्सरी से कक्षा दो तक के बच्चों के लिए एक ‘बीच डे बोनेन्जा’ समर पार्टी आयोजित की गई। जिसमें बच्चों ने डांस एवं पूल पार्टी का आनन्द लिया। गर्मियों के मजे लेते हुए बच्चों ने आइसक्रीम और कोल्ड ड्रिंक का आनन्द लिया।
कार्यक्रम को लेकर विद्यालय की चेयरपर्सन डाॅ गीतिका बल्यूटिया, प्रधानाचार्य अनुराग माथुर, उप-प्रधानाचार्या श्रीमती ममता तनेजा और प्री-प्राइमरी काॅर्डिनेटर श्रीमती प्रियंका शर्मा ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। ‘बीच डे बोनेन्जा’ समर पार्टी एक सफल और मनोरंजक कार्यक्रम रही, जो बच्चों के लिए एक यादगार दिन साबित हुआ।
बच्चाें ने की खूब मस्ती
कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय गोस्वामी, मोहित पंत, गौरव कुमार, सुश्री गरिमा मेवारी, श्रीमती नीरू गोयल, श्रीमती रिचा वर्मा, श्रीमती अंकिता चैधरी, मुकेश सागर, श्रीमती दामिनी दास, श्रीमती कविता बिष्ट, श्रीमती एकता बेरी, श्रीमती मधुरिमा शर्मा, श्रीमती सुकन्या श्रीवास्तव, श्रीमती कनिका पाण्डे, श्रीमती नवनीत कौर सेठी, आदि शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप