खबर संसार देहरादून ।उत्तराखंड सरकार ने सुशील कुमार को कुमाऊं मंडल आयुक्त यानी कमिश्नर नियुक्त किया है साथ ही उन्हें उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल के निदेशक के पद पर भी नियुक्त किया गया है कार्मिक अनुभाग के सचिव अरविंद सिंह हयांकी के साइन से लेटर जारी किया गया है।
बताते चलें कि दो दिन पहले अरविंद सिंह ह्यांकी को 2 दिन पहले कमिश्नर कुमाऊ से हटाकर सचिव कार्मिक अनुभाग का सचिव बनाया गया था । सुशील कुमार इससे पहले सचिव राजस्व खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति थे।
शासन की ओर से जारी लेटर में लिखा गया है की आप को वर्तमान पदभार से मुक्त करते हुए आयुक्त कुमाऊं मंडल एवं निदेशक डॉ आर एस डोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल के पद पर तैनात किए जाने का निर्णय लिया गया है आपसे आग्रह है कि अविलंब पदभार ग्रहण करने का कष्ट करें।