हल्द्वानी, खबर संसार। आज केवी कॉन्वेंट विद्यालय में शिक्षक दिवस एवं कृष्ण जन्माष्टमी समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चे राधा कृष्ण की पोशाक पहनकर बहुत ही सुंदर लग रहे थे। विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए गए। जिसमें कक्षा नर्सरी के नन्हे मुन्ने बच्चों ने नटखट नटखट जमुना के तट पर गीत पर मनमोहक प्रस्तुति दी।
एलकेजी के बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी
एलकेजी के बच्चों ने मेरे बांके बिहारी लाल तू इतना ना करियो श्रृंगार गीत पर सुंदर प्रस्तुति दी । कक्षा 3 व कक्षा 4 के बच्चों ने राधा कृष्ण बनकर अच्युतम केशवम कृष्णा दामोदरम गीत पर सुंदर प्रस्तुति दी।
जिसमें कृष्ण की बाल लीलाओं का दृश्य देखने को मिला। जो की अति मनोरम था। विद्यालय के सभी बच्चों ने सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य के. एम. एस. रावत ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में बताया साथ ही सभी को शिक्षक दिवस एवं कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस