दि मास्टर्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, पनियाली, कठधरिया, का 10 वी का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा व सतप्रतिशत रहा, दि मास्टर्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के छात्रा बबीता ने 95 प्रतिशत अंको के साथ कक्षा 10वीं में विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 93.00 प्रतिशत अंको के साथ हार्दिक जोशी ने द्धितीय व 93.00 प्रतिशत अंको के साथ खुशी लोहनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और ओम नगरकटी ने 90.00 प्रतिशत चतुर्थ स्थान प्राप्त किया ।
12वीं के बच्चों का भी रहा शानदार प्रदर्शन
दि मास्टर्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, पनियाली, कठधरिया, का 12 वी का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा व सतप्रतिशत रहा, दि मास्टर्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के छात्रा चन्द्रा नेगी ने 96.20 प्रतिशत अंको के साथ कक्षा 12वीं में विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 89.00 प्रतिशत अंको के साथ वैभव बिनवाल ने द्धितीय व 85.00 प्रतिशत अंको के साथ मानषी पाण्डे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
विद्यालय निदेशक प्रमोद सिंह तोलिया व प्रबंधक चन्दन सिंह रैक्वाल एवं अकादमिक निदेशक श्रीमती नेहा बिष्ट रैक्वाल तथा प्रधानाचार्य रमेश मेहरा व समस्त स्टाॅफ ने विद्यार्थियों को सफल परिणाम के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाऐं दी।
यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप