खबर संसार हल्द्वानी।नवयुवक की बुरी तरह हत्या,बॉडी खेत में,पुलिस खागाल रही सीसी। जी हा बॉडी मिलने के बाद सुबह से ही पुलिस हत्यारों की तलाश में है। एक एक सीसी कैमरे देखे जा रहे है। एस ओ दीपक बिष्ट मामले के खुलासे के लिए लगे हुए है। बताया जा रहा जल्द खुलासा हो सकता। लाल डाट में आज सुबह सुबह स्कूल के पास वाले खेत में एक बॉडी मिलने से हड़कंप मच गया। युवक का हाल देखने पर प्रथमदृष्टया उसके मुंह पर ताबड़तोड़ प्रहार के साथ उसे पत्थर से कुचला गया भी लग रहा है। पुलिस फिलहाल पंचनामा कर पोस्टमार्टम की तैयारी कर रही है।
नवयुवक की बुरी तरह हत्या,बॉडी खेत में,पुलिस खागाल रही सीसी
पुलिस का दावा है की चांद घंटो में मामले को निपटा लेगी। घटना के बाद सीसी कैमरे खंगालने स्टार्ट कर दिए है पुलिस ने। सूत्रों अनुसार पुलिस को कुछ क्लू मिल भी गया है। मृतक का नाम कुणाल बिष्ट है। हल्द्वानी में लालडांट रोड की तरफ प्राइमरी स्कूल के पास एक युवक का शव मिला है, जिसके बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, युवक की हत्या की आशंका है, क्योंकि उसके शरीर पर काफी गंभीर चोट के निशान भी हैं। सूचना पर मुखानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पर उनके द्वारा शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मामले की जांच की जा रही है, मृतक युवक का नाम कुणाल बिष्ट है। प्राप्त जानकारी अनुसार कुणाल बिष्ट आसपास सामाजिक रूप से भी सक्रिय था। छोटे-मोटे झगड़ों को निपटाने में लगा रहता था। बताया जा रहा है कि इन कारणों की वजह से भी उसकी हत्या हो सकती है, फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है, एसपी सिटी हरबंश सिंह का कहना है कि मामले का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया है और हर पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मृतक कुणाल के पूरे शरीर चोट के निशान हैं, सिर से लेकर उसके हाथों तक गंभीर चोटें मारी गई हैं, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है।