Wednesday, March 19, 2025
HomeTech & Auto1 सितंबर से बदलने वाले हैं ये नियम, गूगल, Aadhar, UPI यूजर्स...

1 सितंबर से बदलने वाले हैं ये नियम, गूगल, Aadhar, UPI यूजर्स पर होगा असर

1 सितंबर से बदलने वाले हैं ये नियम, गूगल, Aadhar, UPI यूजर्स पर होगा असर जी, हां फोन में गूगल, मैसेजिंग कॉलिंग करना आम हो या है। फोन में ही आधार कार्ड भी लोग रखते है। वहीं अब गूगल, आधार कार्ड से संबंधित कई नियमों में आगामी एक सितंबर से बदलाव होने जा रहा है। नए नियमों के संबंध में यूजर्स को जानकारी होना बेहद जरुरी है। नए बदलावों की जानकारी होने से यूजर्स समय पर अपने काम पूरे कर सकेंगे। एक सितंबर से गूगल प्ले स्टोर की पॉलिसी, एनपीसीआई, यूआईडीएआई, ट्राई के नियमों में बदलाव होने वाला है।

इन नियमों में होगा बदलाव

ट्राई फर्जी कॉल और मैसेज को रोकने के लिए टेलिकॉम कंपनियों को डेडलाइन दे चुका है। कंपनियों को 30 अगस्त की डेडलाइन दी गई है। इसके मुताबिक फर्जी कॉल रोकने के लिए सख्त कदम उठाने होंगे। वहीं आधार कार्ड अपडेट करने के लिए भी अपडेट आया है। आधार कार्ड को जारी करने वाली संस्था यूएआईडीआई ने मुफ्त में आधार अपडेट करने की तारीख को 14 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है।

गूगल से हटेंगे कुछ ऐप्स

गूगल प्ले स्टोर ने भी नई स्टोर पॉलिसी को लॉन्च किया है। ये स्टोर पॉलिसी 1 सितंबर 2024 से लागू होने वाली है। इसका असर आम यूजर्स पर भी पड़ेगा। गूगल की मानें तो एक सितंबर से गूगल प्ले स्टोर से कई ऐप्स हटाए जाएंगे। गूगल प्ले स्टोर पर अब लो क्वालिटी ऐप्स नहीं दिखेंगे। गूगल की मानें तो इन एप्स के जरिए मैलवेयर सोर्स हो सकता है। ऐसे में गूगल क्वालिटी कंट्रोल की तरफ से सभी ऐप्स को हटाने के निर्देश दिए गए है। इससे दुनिया में एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स पर असर हो सकता है। गूगल के अनुसार यूजर्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए ये कदम उठाया गया है।

फ्री में होगा आधार कार्ड अपडेट

आधार कार्ड को अपडेट करने की तारीख भी 14 सितंबर 2024 कर दी गई है। इस दिन तक निशुल्क तौर पर आधार कार्ड को अपडेट किया जा सकता है। जिन लोगों का आधार कार्ड 10 वर्षों से पुराना है, उन्हें 14 सितंबर तक अपना आधार कार्ड फ्री में अपडेट कराने की सुविधा मिल रही है। My Aadhaar पोर्टल से यूजर्स फ्री में आधार कार्ड को अपडेट कर सकेंगे। इसके अलावा आधार सेंटर पर जाकर भी इसे अपडेट किया जा सकता है। हालांकि सर्विस चार्ज के तौर पर 50 रुपये का भुगतान करना होगा। ऑनलाइन मोड में किसी तरह की फीस नहीं देनी होगी।

ट्राई ने किया बदलाव

ट्राई ने एक सितंबर से फर्जी कॉल और मैसेज पर लगाम लगाने के निर्देश दिए है। इसके तहत टेलिकॉम कंपनियों, जैसे एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया, जियो को ऐसे कॉल और मैसेज को ब्लॉक करना होगा जो अनरजिस्टर्ड होंगे। कंपनियों को डेडलाइन दी गई है। इसके बाद एक सितंबर से मोबाइल यूजर्स को बैंक कॉल, मैसेज और ओटीपी मिलने में देर हो सकती है। ट्राई ने यूआरएल, ओटीटी लिंक, एपीके, आधि को ब्लॉक करने के लिए निर्देश दिए हैं, जो एक सितंबर से जारी होगा। यूजर्स को कुछ मामलों में ओटीपी मिलने में भी देरी हो सकती है। इससे यूजर्स को ऑनलाइन पेमेंट करने और ऑनलाइन शॉपिंग करने में थोड़ी समस्या हो सकती है।

यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.