क्या आप जानते हैं एक समय सोनाली बेंद्रे की खूबसूरती पर चर्चित पाकिस्तानी क्रिकेटर ऐसे फिदा हुए कि उन्होंने तो एक्ट्रेस को पब्लिकली किडनैप तक करने की बात कह दी थी। मासूम चेहरा, क्यूट स्माइल और लंबे खूबसूरत बाल उनके हर चीज पर फैंस फिदा हुआ करते थे। आज सोनाली ने बेशक इंडस्ट्री से दूरी बना ली है लेकिन सोशल मीडिया और किसी इवेंट मे वो नजर आ जाती हैं। आज भी उनके हुस्न पर मर मिटने वालों की कमी नहीं है लेकिन
खूबसूरत एक्ट्रेस में होती थी सोनाली की गिनती
1995 में फिल्म ‘आग’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली सोनाली बेंद्रे ने ‘सरफ़रोश’, ‘दिलजले’, ‘सपूत’, ‘हम साथ साथ हैं’ और ‘डुप्लीकेट’ जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है। अपने अभिनय से सोनाली ने तो फैंस का दिल जीता ही, उनकी खूबसूरती भी दर्शकों को खूब लुभाती थी। टीवी पर भी सोनाली ने काफी काम किया है।
शोएब अख्तर भी थे एक्ट्रेस की खूबसूरती पर फिदा
सोनाली बेंद्रे की खूबसूरती के सरहद पार भी काफी दीवाने थे, जिसमें से एक पाकिस्तान के मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी शोएब अख्तर भी थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शोएब, सोनाली को इस कदर पसंद करते थे कि उनकी तस्वीर पर्स में लेकर घूमा करते थे। एक बार क्रिकेटर ने ऐसा कह दिया था कि वो सोनाली को प्रपोज करेंगे और अगर एक्ट्रेस ने उन्हें इंकार किया तो वो उन्हें किडनैप कर सकते हैं। हालांकि शोएब अख्तर ने ये बात मजाक में कही थी लेकिन सोनाली के लिए उनकी चाहत उस समय काफी ज्यादा थी।
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी भी कभी सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) पर जान छिड़कते थे। सुनने में तो यहां तक आया था कि दोनों के बीच खास रिश्ता भी था, लेकिन ये रिस्ता लंबी दूरी नहीं तय कर पाया। आज सोनाली फिल्म प्रोड्यूसर गोल्डी बहल की पत्नी हैं और दोनों का एक बेटा भी है।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस