Thursday, December 12, 2024
HomeUttarakhandविकसित भारत संकल्प यात्रा में विभिन्न विभागों ने बहुउद्देशीय शिविर लगाये

विकसित भारत संकल्प यात्रा में विभिन्न विभागों ने बहुउद्देशीय शिविर लगाये

हल्द्वानी, खबर संसार। 15 नवंबर, 2023 भगवान बिरसा मुंडा के जन्म दिवस के अवसर पर प्रारंभ विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ का आई.ई.सी. वाहनों द्वारा 26 जनवरी, 2024 गणतंत्र दिवस के अवसर तक बृहद रूप से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

इसी क्रम में सोमवार को गांधी पार्क, गांधीनगर, हल्द्वानी में मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्य एवं पर्यटन मंत्री अजय भट्ट की अध्यक्षता में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा बहुउद्देशीय शिविर लगाये गये हैं, जिनके माध्यम से विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को अवगत कराया गया तथा पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने का काम किया गया है।

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने केन्द्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाऐं पीएम स्वनिधि, पीएम उज्जवला योजना, पीएम मुद्रा लोन, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना (शहरी/ग्रामीण), स्वच्छ भारत अभियान, अमृत योजना, पीएम भारतीय जन औषधि योजना, सौभाग्य योजना, डे एनआरएलएम, पीएम विश्वकर्मा, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम पोषण अभियान, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री जन धन योजना, हर घर नल हर घर जल, स्वामित्व, जनधन योजना आदि योजनाओं की जानकारी क्षेत्रीय आम जनता को दी गई।

अधिकारी आम जनमानस को योजनाओं का लाभ दें

मंत्री अजय भट्ट ने अपने संबोधन में कहा कि माननीय प्रधानमंत्री का विजन है कि जिन जरूरतमंदों को आज तक किन्हीं कारणों से जन उपयोगी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है, उन्हें भी लाभ मिले ताकि उनके जीवन स्तर में अभूतपूर्व सुधार हो। यह तभी संभव हो पाएगा जब अधिकारी आम जनमानस के बीच जाकर योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाएं।

माननीय प्रधानमंत्री ने संकल्प लिया है कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है इसलिए हम सभी को आपसी तालमेल बनाकर अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा। श्री भट्ट ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी का लक्ष्य अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ना है, यह तभी संभव हो पाएगा जब सरकार घर-घर जाकर ग्रामीणों की समस्या सुनेगी तथा उनका निराकरण ग्रामीणों के द्वार पर करेगी।

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने देश की 13 करोड़ से अधिक गरीब जनता को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है और 13.5 करोड़ देश की जनता को हर घर नल हर घर जल के विजन से जोड़ा गया है, जबकि हर महीने 80 करोड़ लोगों को देश भर में राशन मुफ्त उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देशय समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को योजना का लाभ पहुंचाना है। सरकार मिशन मोड़ में गांव-गांव, घर-घर जाकर काम कर रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा सिर्फ भारत की ही नहीं, बल्कि सपनों की यात्रा बन चुकी है, मोदी की गारंटी की यात्रा बन चुकी है।

आज देश में ही नहीं बल्कि दुनिया में भी मोदी की गारंटी योजना का डंका बज रहा है। यह मोदी की गारंटी की गाड़ी गांव-गांव जा रही है, जब से यह गाड़ी गांव-गांव पहुंची है, तब से 12 लाख लोगों ने उज्ज्वला योजना का लाभ लिया है, लाखों लोग जीवन ज्योति योजना व पीएम सम्मान निधि योजना जुड़े हैं। इसी समय में 01 करोड़ लोगों ने टीवी की जांच कराई है और 12 लाख लोगों की एनिमिया की भी जांच हुई है। इस दौरान मिशन मोड पर जनता को जोड़ा जा रहा है, अब तक लाखों लोगों को ड्रोन उड़ानें का प्रशिक्षण दिया जा चुका है जो आगे भविष्य में बेहद उपयोगी सिद्ध होगा।

सभी को व‍िकस‍ित भारत संकल्‍प की शपथ द‍िलाई

माननीय मंत्री अजय भट्ट ने कार्यक्रम में मौजूद समस्त जनप्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों सहित स्थानीय लोगों को विकसित भारत संकल्प की शपथ दिलाई। विकसित भारत संकल्प यात्रा में आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक विभाग, समाज कल्याण विभाग, पशुपालन विभाग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उद्योग विभाग, पर्यटन विभाग, मत्स्य विभाग, कृषि विभाग, पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि, आईडीबीआई बैंक, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, किसान सभा के साथ अन्य विभागों के स्टाल लगाए गये जिसमें विभागों ने जन उपयोगी योजनाओ की जानकारी दी गई।

कोऑपरेटिव बैंक द्वारा सुरेंद्र सिंह और जीवन सिंह को पशुपालन के लिए शून्य प्रतिशत ब्याज पर 50-50 हजार रुपए के चेक माननीय मंत्री अजय भट्ट द्वारा वितरित किए गए। समाज कल्याण विभाग को 25 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 10 विधवा पेंशन 10 वृद्धावस्था पेंशन और 05 विकलांग पेंशन से संबंधित हैं। सीएससी सेंटर को 40 आवेदन आयुष्मान कार्ड के लिए प्राप्त हुए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 85 लोगों को बीपी और शुगर टेस्ट कर प्राथमिक उपचार व दवाइयां दी गई। वहीं होम्योपैथिक विभाग द्वारा 83 लोगों को प्राथमिक उपचार व दवाइयां दी गई। जबकि 08 आवेदन स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लिए, 05 आवेदन पीएम आवास के लिए व 03 आवेदन पीएम स्ट्रीट वंडर्स आत्मनिर्भर में प्राप्त हुए।

कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि विधायक लालकुआ मोहन सिंह बिष्ट, अध्यक्ष मंडी परिषद डॉक्टर अनिल कपूर डब्बू, जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, दीपक मेहरा, साकेत अग्रवाल, चंदन बिष्ट, प्रदीप बिष्ट, प्रदीप जेनोटी, विनीत अग्रवाल, प्रकाश हरबोला, बिन्देश गुप्ता, मोहन पाल समेत परियोजना निदेशक विनोद गिरी गोस्वामी, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी आदि अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रानीबाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री का निरीक्षण किया

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.