खबर संसार खटीमा हरीश मेहरा। धैना। ग्राम पंचायत को रायल्टी देने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने अधीक्षण अभियंता पीएमजीएसवाई काठगोदाम को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में पीएमजीएसवाई काठगोदाम के अंतर्गत ढोलीगांव- घैना लिंक मोटर मार्ग का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस मोटर मार्ग का जो सर्वे किया गया था। उसके जो भी पेड़ आए थे। उनको कटान कर दिया गया। उसके बाद रोड का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ।
रोड विभाग में सर्वे से आउट कटवा दिया। जिससे वन पंचायत व नाप भूमि में सैकड़ों पेड़ उखाड़ दिए गए हैं। साथ ही ठेकेदार द्वारा पत्थर व रेता बलपूर्वक गांव की जमीन व पंचायत से अवैध रूप से खनन करवाया जा रहा है। ग्रामीणों ने अधीक्षण अभियंता से ग्राम पंचायत को रॉयल्टी दिलवाने और उचित कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में रायल्टी की अनुमति नहीं दी गई तो ग्रामीण आंदोलन करने को बाध्य होंगे। ग्राम पंचायत धैना को सड़क में उपयोग किये गए मैटेरियल की रोयल्टी और नाप भूमि का मुवावजा दिलवाने व रोड कटान में मकानों और जमीनों की सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों ने अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन देने वालों में नारायण राम, हरीश सिंह देव, मोहन सिंह, किशोर सिंह, पुष्कर सिंह, मान सिंह, गंगा सिंह, रणजीत सिंह, बहादुर सिंह, जगत राम आदि के हस्ताक्षर हैं।