खबर संसार रुद्रपुर.स्कूलों में जा -जाकर गुड टच और बैड टच के बारे में बता रही व्योमा.जी हा जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन लगातार स्कूली बच्चियों को इस बारे में बता रही है इसके लिए शार्ट फिल्मो का सहारा भी लिया जा रहा है. व्योमा जैन ने खबर संसार से बात करते हुए बताया कि समाज में हर तरह की विकृत मानसिकता के लोग हो सकते हैं ऐसे में सबसे अच्छा है कि बच्चों को जागरूक किया जाए. क्योंकि अगर बच्चे जागरूक होंगे तो पुलिस और दूसरे लोगों को भी अलग-अलग अपना काम करने में आसानी होगी. ऐसे में बच्चों को स्मार्ट बनने पर जोर दिया जा रहा है. स्मार्ट बच्चा वही है जिसे बुरे टच की पहचान हो इसके लिए शॉर्ट मूवी आदि भी तैयार की गई है ताकि बच्चों को समझने में आसानी हो.
स्कूलों में जा- जाकर गुड और बैड टच के बारे में बता रही व्योमा
इसी क्रम में काशीपुर स्थित विवेकानंद इंटर कॉलेज में गुड टच बैड टच , पॉक्सो अधिनियम तथा किशोर न्याय अधिनियम के संबंध में जागरूकता शिविर आयोजित किया गया । बच्चों को गुड टच बेड टच के क्रम में सुरक्षित व्यक्ति के बारे में बताया गया । बालिकाओं को शोर्ट फ़िल्म के माध्यम से पॉक्सो अधिनियम तथा स्वयं को कैसे सुरक्षित रखना है के संबंध में जानकारी दी गई । बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 से संबंध में भी जानकारी दी गई । बालिकाओं को बाल कल्याण समिति तथा किशोर न्याय अधिनियम के अन्तर्गत बाल अधिकारों के संबंध में भी अवगत कराया गया । यदि कोई बच्चा किसी समस्या में है तो क्या प्रक्रिया अपनानी है उस संबंध में भी जानकारी दी गई । इस मौक़े पर व्योमा जैन ज़िला प्रोबेशन अधिकारी , सतीश चौहान अनमोल फ़ाउण्डेशन , श्रीमती निशा सिंह विद्यालय प्रबंधक, हरेंद्र , तथा विद्यालय के अध्यापक उपस्थित थे ।