Sunday, June 11, 2023
spot_img
spot_img
HomePoliticalओवैसी पर तंज कसते हुए BJP विधायक ने द‍िया व‍िवाद‍ित बयान?

ओवैसी पर तंज कसते हुए BJP विधायक ने द‍िया व‍िवाद‍ित बयान?

पटना, खबर संसार। ओवैसी पर तंज कसते हुए क्या बोल गए BJP विधायक ने द‍िया व‍िवाद‍ित बयान? बिहार में बजट सत्र को लेकर एक तरफ सदन के अंदर से लेकर बाहर तक विपक्ष का हंगामा चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी नेताओं के विवादित बयान भी सामने आ रहे हैं।

शुक्रवार को विधानसभा परिसर में बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर (Haribhushan Thakur) ने एआईएमआईएम (AIMIM) के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को लेकर विवादित बयान दिया। हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि ओवैसी जैसे लोग देश में रहे तो तबाही मचेगी. मुसलमानों के वोटिंग राइट को समाप्त कर देना चाहिए।

जाग गई है बीजेपी: हरिभूषण ठाकुर बचौल

बीजेपी विधायक बचौल ने शुक्रवार को एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि इन लोगों के लिए देश में कोई जगह नहीं है। ओवैसी घूमकर सीमांचल में मर जाएंगे लेकिन उनको कोई फायदा नहीं होगा। यह लोग 2047 तक भारत का इस्लामीकरण करना चाहते हैं। धर्म के आधार पर देश का विभाजन हुआ था. मुसलमान पाकिस्तान गए। बीजेपी जाग गई है। भेदभाव नहीं होने देंगे।

बिहार आने वाले हैं असदुद्दीन ओवैसी

बता दें कि एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी बिहार आने वाले हैं। 18 और 19 मार्च को उनका सीमांचल दौरा है। रैली, मार्च करेंगे। वह 17 मार्च की शाम चार बजे बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सीमांचल का इलाका मुस्लिम बहुल क्षेत्र है. 2024 में लोकसभा का चुनाव है। इसको देखते हुए अब बीजेपी की ओर से इस तरह के बयान आ रहे हैं। ओवैसी के दौरे को लेकर सियासी हलचल तेज है।

आरजेडी ने कहा- दर्ज हो एफआईआर

बीजेपी विधायक के इस बयान पर दूसरी ओर बिहार में राजनीति तेज हो गई है। आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता और विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि हरिभूषण ठाकुर बचौल के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। एफआईआर दर्ज हो। कहा कि ये लोग अंग्रेज के दलाल हैं। आजादी के समय अंग्रेजों के खबरी थे। आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी ने अपनी बेटियों की शादी मुसलमानों के यहां क्यों की? क्या आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी के मुस्लिम दामादों को देश से बाहर किया जाएगा?

इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस

RELATED ARTICLES

- Advertisement -

- Advertisment -spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.