जी, हां भोजपुरी स्टार पवन सिंह एक बार फिर से विवादों में आ गए हैं। उनकी मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। अब उनके खिलाफ एक महिला यूट्यूबर ने FIR दर्ज कराई है। पटना में केस दर्ज हुआ है, जहां उसने एक्टर पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
महिला का नाम बबिता मिश्रा है। उसने पटना के कदमकुआं थान में भोजपुरी एक्टर Pawan Singh के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। वहां के थाना प्रभारी ने ‘आज तक’ को ये कंफर्म किया है कि 26 सितंबर को ये मामला दर्ज हुआ है। उसने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
पवन सिंह पर धमकी देने का आरोप
मीडिया रिपोर्ट के मुकाबिक, FIR के दर्ज होने के बाद पुलिस ने इस केस की तहकीकात शुरू कर दी है। दर्ज FIR में महिला ने आरोप लगाया है कि उसे 24 सितंबर को चार अनजान लोगों ने मोटरसाइकिल पर आकर धमकी दी थी कि वह पवन सिंह के रास्ते से हट जाएं।
मोटरसाइकिल सवार लोगों ने दी थी धमकी
महिला ने ये भी बताया है कि उन मोटरसाइकिल सवार आदमियों ने गाड़ी रोककर ये भी कहा था कि पवन भैया का आदेश है कि ज्योति सिंह के मामले से हट जाओ नहीं तो जान से मार देंगे। इतना ही नहीं, उन लोगों पर महिला ने ये भी आरोप लगाया कि उनके सिर पर टक्का भी रखा था। और बाद में वहां से वह फरार हो गए थे।
पवन सिंह के खिलाफ FIR
बबीता मिश्रा ने आगे बताया है कि 24 सितंबर को ही उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की थी। साथ ही मुख्यमंत्री नितीश कुमार को मेल भी किया था और उनसे सुरक्षा मांगी थी। उनका कहना है कि वह बिहार की बेटी हैं और उनकी जान को खतरा है। ऐसे में उन्हें सिक्योरिटी मिलनी चाहिए।
बबीता मिश्रा ने ज्योति और पवन सिंह को मिलाया था
बता दें कि यूट्यूबर बबीता मिश्रा ने दावा किया है कि उन्होंने ही पवन सिंह और ज्योति सिंह की लोकसभा चुनाव से पहले सेटिंग करवाई थी। जबकि दोनों एक-दूसरे की शक्ल तक नहीं देखना चाहते थे। उनकी वजह से ही सब सही हो सका है। लेकिन चुनाव खत्म हुआ तो Pawan Singh उन्हें ही धमकी दिलवा रहे हैं। उनके पीछे गुंडे लगा रहे हैं।
Pawan Singh ने केस वापस लेने का किया था वादा
बबीता मिश्रा का कहना है कि पवन सिंह ने ज्योति से मुलाकात के बाद उनको एक वादा किया था। कहा था कि मैं राजपूत हूं। मेरा वचन मायने रखता है, मैं केस वापस ले लूंगा। लेकिन शायद वह भूल गए हैं। उन्होंने सिर्फ चुनाव जीतने के लिए पत्नी ज्योति को अपनाया है। लेकिन आज ज्योति पति से अलग रह रही हैं।
पवन सिंह और उनकी टीम ने कहा था- रगड़ दिया जाएगा
बबीता का कहना है कि पवन सिंह के तीसरी शादी करने के बारे में उन्हें पता है और शायद यही डर है उनको कि मैं उनकी पोल खोल रही हूं। ज्योति का साथ दे रही हूं। 23 सितंबर के बार में भी बबीता ने बताया है कि उन्हें सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए भी धमकाया गया था। कहा गया था कि पवन सिंह और उनकी टीम आपसे खासा नाराज हैं। अब इस बार आपको रगड़ दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें